IPL: युजवेंद्र चहल हैं हारे हुए मैचों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज शुक्रवार (22 मार्च) से होगा। इसमें फिर से बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, अधिकतर समय बल्लेबाज हावी रहते हैं, लेकिन कई बार गेंदबाज भी अपनी छाप छोड़ते हैं। ऐसी छाप राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने छोड़ी है और वह लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि, वह हारे हुए मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
चहल ने हारे हुए मैचों में चटकाए हैं सर्वाधिक 81 विकेट
चहल ने IPL इतिहास में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने हारे हुए मैचों में सर्वाधिक 81 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी सूची में भुवनेश्वर कुमार (78) दूसरे, पीयूष चावला (70) तीसरे, अमित मिश्रा (69) चौथे, ड्वेन ब्रावो (68) 5वें, सुनील नरेन (66) छठे, रविचंद्रन अश्विन (59) 7वें, राशिद खान (57) 8वें और संदीप शर्मा (53) 9वें पायदान पर काबिज हैं। यह सूची बताती है कि इन गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम को जीत नहीं मिली।
कैसा रहा है चहल का IPL करियर?
लेग ब्रेक गेंदबाज चहल फिलहाल IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस लीग में 145 मैच खेले हैं, जिसमें 21.68 की औसत और 7.66 की इकॉनमी रेट से 187 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। वह आगामी सीजन में 13 विकेट लेते ही अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। IPL इतिहास में चहल के बाद सर्वाधिक विकेट ड्वेन ब्रावो (183) और पीयूष चावला (179 ) ने लिए हैं।