IPL 2022: नीलामी में इन विकेटकीपर्स पर लग सकती है बड़ी बोली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की नीलामी के लिए पिछले महीने 1,214 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फ्रेंचाइजियों से बात करने के बाद 590 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट किया है। इस मेगा ऑक्शन में सभी टीमें अपने-अपने संयोजन के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदेंगी, जिसमें कई विकेटकीपर की किस्मत भी दांव पर रहेगी। ऐसे ही पांच विकेटकीपर पर एक नजर डालते हैं, जो बड़ी कीमत पर बिक सकते हैं।
किसी भी टीम के लिए उपयोगी विकल्प होंगे किशन
ईशान किशन आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और मुंबई इंडिंयस की ओर से पहले भी अपनी सामर्थ्य दिखा चुके हैं। उन्होंने अब तक के IPL करियर में 61 मैच खेले हैं और 28.47 की औसत से 1,452 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 99 के उच्चतम स्कोर के साथ नौ अर्धशतक लगाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज के अलावा किशन ओपनर भी हैं, ऐसे में कई टीमें उनको अपने साथ शामिल करना चाहेंगी।
डिकॉक पर भी टीमें लगाना चाहेंगी दांव
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेले थे। वह दो बार MI की ओर से खिताब भी जीत चुके हैं। उन्होंने IPL 2019 में 529 रन बनाए थे और अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज रहे थे। IPL 2020 में वह 503 रन बनाकर MI से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। अब तक डिकॉक 53 कैच और 14 स्टम्पिंग कर चुके हैं।
कार्तिक के अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगी टीमें
दिनेश कार्तिक के पास IPL का अपार अनुभव है और वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा मैच खेले हैं। इससे पहले कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने IPL करियर में 213 मैचों में 4,046 रन बनाए हैं और एक मैच फिनिशर की भूमिका के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 में 17 मैचों में 22.30 की औसत से 223 रन बनाए थे।
आक्रामक ओपनिंग विकल्प होंगे बेयरस्टो
इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का शुमार टी-20 क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाज के रूप में होता है। वह IPL में भी अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से ओपनिंग करते हुए कई बार कमाल कर चुके हैं। उन्होंने अब तक 28 मैच खेले हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक की मदद से 1,038 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 41.52 और स्ट्राइक रेट 142.19 का है।
पूरन पर भी लग सकती है बड़ी बोली
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं और निकोलस पूरन भी एक ऐसे ही बल्लेबाज हैं, जो अपने ज्यादातर रन चौकों और छक्कों की मदद से बनाते हैं। पूरन ने अपने IPL करियर में अब तक 33 मैचों में 154.98 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 606 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 44 छक्के भी लगाए हैं। IPL का पिछला सीजन पूरन के लिए खराब बीता था लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।