IPL 2022: नीलामी में इन 5 विदेशी ओपनर्स के लिए लग सकती है बड़ी बोली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए अगले महीने बड़ी नीलामी होने वाली है। इस बार लीग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी टीमें अपने लिए अच्छे ओपनर्स की तलाश में होंगी। कई दिग्गज विदेशी खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा रहेंगे। कुछ ऐसे विदेशी ओपनर्स हैं जिनके लिए नीलामी में टीमें बड़ी बोली लगाने के लिए तैयार रहेंगी। एक नजर ऐसे ही पांच विदेशी ओपनिंग बल्लेबाजों पर।
किसी भी टीम के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 150 मैचों में 41.16 की औसत और 139.97 के स्ट्राइक रेट से 5,449 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार शतक और 50 अर्धशतक जड़े हैं। वार्नर ने लीग में 526 चौके और 200 छक्के लगाए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा तीन बार ऑरेंज कैप जीती है। सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर को रिटेन नहीं किया है। नीलामी में दो करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले वॉर्नर के लिए कई टीमों के बोली लगाने की उम्मीद है।
लेविस के लिए भी लग सकती है बड़ी बोली
वेस्टइंडीज के ओपनर एविन लेविस ने पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए पांच मैचों में 151 रन बनाए थे। इस दौरान लेविस ने 160 से अधिक की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए थे। IPL में लेविस का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस बार उन्होंने अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखी है। एक आक्रामक ओपनर की तलाश कर रही कोई भी टीम उनके लिए बड़ी बोली लगा सकती है।
खुद को साबित कर चुके हैं बेयरेस्टो
इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरेस्टो ने पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सात मैचों में 248 रन बनाए थे। अब तक खेले तीन सीजन में वह 28 मैचों में एक शतक और सात अर्धशतकों की मदद से 1,038 रन बना चुके हैं। बेयरेस्टो ने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी है। उनके लिए भी टीमें आपस में भिड़ सकती हैं क्योंकि वह ओपनिंग से लेकर चार नंबर तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
रॉय के पास है टी-20 का काफी ज्यादा अनुभव
इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स के स्थापित ओपनर जेसन रॉय ने अब तक केवल 10 IPL मैच ही खेले हैं। रॉय ने इन मैचों में 329 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 91 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। रॉय ने खुद को दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाली लिस्ट में रखा है। 265 टी-20 मैचों का अनुभव रखने वाले रॉय के लिए बड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा सकती है।
डिकॉक के लिए टीमों को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत
पिछले सीजन 11 मैचों में 297 रन बनाने वाले क्विंटन डिकॉक को मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया है। आठ IPL सीजन में डिकॉक एक शतक और 16 अर्धशतकों की मदद से 2,256 रन बना चुके हैं। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को MI वापस लाने की कोशिश करेगी, लेकिन बड़ी नीलामी में अन्य टीमों की निगाह भी डिकॉक पर रहेगी। जिस भी टीम को डिकॉक की सेवाएं लेनी होंगी उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।