IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने स्टीफन जोन्स को अपना हाई परफॉरमेंस गेंदबाजी कोच बनाया
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 को शुरू होने में लगभग तीन हफ्तों का समय बचा है। इससे ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने स्टीफन जोन्स को हाई परफॉरमेंस तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। RR ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह घोषणा की है। वेल्स के पूर्व खिलाड़ी जोन्स इससे पहले IPL 2019 में RR के तेज गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मैं राजस्थान रॉयल्स में वापसी करके खुश हूं- जोन्स
इस बार जोन्स अपनी नई भूमिका में पूरे साल RR के गेंदबाजों की ट्रेनिंग पर ध्यान देंगे। वहीं ऑफ-सीजन से IPL सीजन तक गेंदबाजों को तैयार करेंगे। उनका कार्यकाल नागपुर में होने वाले आगामी प्री-सीजन कैंप के दौरान शुरू होगा। जोन्स ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा, "मैं राजस्थान रॉयल्स में वापसी करके खुश हूं और मुझे टीम के साथ फिर से काम करने का मौका देने के लिए प्रबंधन का आभारी हूं।"
ऐसा रहा है जोन्स का करियर
पूर्व तेज गेंदबाज जोन्स ने कुल 148 फर्स्ट क्लास मैचों के में समरसेट, नॉर्थम्पटनशायर, डर्बीशायर और केंट का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 387 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 191 लिस्ट-A मैचों में 256 जबकि 56 टी-20 मैचों में 48 विकेट लिए हैं।
जोन्स की नियुक्ति पर क्या बोले संगकारा?
RR के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने जोन्स की कोचिंग शैली की प्रशंसा की है। संगकारा ने कहा, "स्टीफन जोन्स पिछले कुछ सालों से फ्रेंचाइजी के साथ करीब से जुड़े हुए हैं, इसलिए वह टीम को पूरी तरह से समझते हैं। वह अपने साथ एक बहुत ही सक्षम कोचिंग शैली लाते हैं, जिसे पहले भी खिलाड़ियों और प्रबंधन ने सराहा है। हमें उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।"
ऐसा है राजस्थान का पूरा स्क्वाड
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रस्सी वैन डेर डूसन और डेरिल मिचेल।
सिर्फ एक बार खिताब जीत सकी है राजस्थान
पहले सीजन में ही शेन वॉर्न की अगुवाई में राजस्थान ने अंडरडॉग रहते हुए टाइटल पर कब्जा जमाया था। 2008 में खिताब जीतने के बाद 2013, 2015 और 2018 में वे प्ले-ऑफ तक पहुंचे थे। स्पॉट-फिक्सिंग के मामले में 2016 और 2017 सीजन के लिए उन्हें लीग से निलंबित किया गया था। वे चार बार सातवें, दो बार छठे और एक बार पांचवें और एक बार अंतिम स्थान पर रहे हैं। IPL 2021 में RR प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी।