LOADING...
IPL: शिखर धवन के नाम है सर्वाधिक डॉट गेंदें खेलने का रिकॉर्ड, जानिए अन्य के आंकड़े
शिखर धवन ने नाम है IPL का यह अनचाहा रिकॉर्ड (तस्वीर: एक्स/@PunjabKings)

IPL: शिखर धवन के नाम है सर्वाधिक डॉट गेंदें खेलने का रिकॉर्ड, जानिए अन्य के आंकड़े

Mar 08, 2024
06:21 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस बार भी दर्शकों को इस प्रतिष्ठित टी-20 लीग में हर गेंद पर चौके-छक्के पड़ने की उम्मीद होगी। इस प्रारूप में डॉट गेंद खेलना अपराध की तरह होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि IPL में सर्वाधिक डॉट गेंदें खेलने के रिकॉर्ड पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और पंजाब किंग्स (PBKS) कप्तान शिखर धवन के नाम है। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।

आंकड़े

धवन ने खेली हैं 1,927 डॉट गेंदे

धवन ने अपने IPL करियर में अब तक सबसे ज्यादा 1,927 डॉट गेंदे खेली है। इस सूची में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (1,883) दूसरे, मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज रोहित शर्मा (1,788) तीसरे, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविन वार्नर (1,662) चौथे, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (1,472) 5वें, RCB के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल (1,465) छठे, चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (1,345) 7वें पायदान पर हैं।

करियर

कैसा रहा है धवन का IPL करियर?

धवन ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 217 मैच की 216 पारियों में 35.19 की औसत और 127.16 की स्ट्राइक रेट से 6,616 रन बना चुके हैं। इसमें 2 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 रन का रहा है। वह इस लीग में सर्वाधिक चौके 750 जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने 700 चौके भी नहीं जड़े हैं।