IPL: शेन बॉन्ड को मिली बड़ी जिम्मेदारी, राजस्थान रॉयल्स के सहायक और तेज गेंदबाजी कोच बने
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR)ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को सहायक कोच और तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। बॉन्ड इससे पहले लगभग 9 सालों तक मुंबई इंडियंस (MI) से जुड़े रहे थे और टीम के गेंदबाजी कोच थे। उनके कार्यकाल में MI की गेंदबाजी काफी मजबूत बन गई थी। साल 2012 से 2015 के बीच वह न्यूजीलैंड के भी गेंदबाजी कोच थे। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
इन गेंदबाजों को होगा बॉन्ड से फायदा
बॉन्ड को RR के ड्रेसिंग रूम में ट्रेंट बोल्ट जैसे धाकड़ गेंदबाज मिलेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनसे टीम के युवा तेज गेंदबाज जैसे- प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, ओबेद मैककॉय, केएम आसिफ और कुलदीप यादव को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। RR के क्रिकेट निदेशक कुमार संगाकारा ने बॉन्ड को लेकर कहा, "वह आधुनिक क्रिकेट के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक हैं, उनके आने से टीम को काफी फायदा होगा।"
कैसा रहा है बॉन्ड का अंतरराष्ट्रीय करियर?
48 वर्षीय बॉन्ड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए 2001 से 2010 तक लगभग 9 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 22.09 की औसत और 3.42 की इकॉनमी रेट से 87 विकेट लिए थे। उन्होंने 82 वनडे मैचों में 20.88 की औसत और 4.29 की इकॉनमी रेट से 147 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 20 टी-20 क्रिकेट मैचों में 25 और 8 IPL मैचों में 9 विकेट लिए थे।
RR से जुड़ने के बाद बॉन्ड ने क्या कहा?
बॉन्ड ने RR की टीम के साथ जुड़ने के बाद कहा, "मुझे RR की टीम में शामिल होने की बहुत ज्यादा खुशी है। यह एक दूर की सोच रखने वाली फ्रेंचाइजी है जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं उनके दृष्टिकोण और टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। टीम की गेंदबाजी समूह युवाओं और अनुभव का एक बेहतरीन मिश्रण है और उनके साथ काम करना अद्भुत होगा।"
मलिंगा ने ली बॉन्ड की जगह
बॉन्ड ने MI के लिए साल 2015 में गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाली थी और अपने 9 साल के कार्यकाल के दौरान महेला जयवर्धने और मार्क बाउचर के साथ काम किया। बॉन्ड की जगह अब पूर्व MI खिलाड़ी लसिथ मलिंगा को 2024 के लिए मुंबई का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। मलिंगा ने भारतीय लीग से संन्यास लेने के बाद RR के साथ काम किया था, लेकिन अब वह फिर से MI में लौट आए हैं।