IPL: राहुल तेवतिया की ये विशेषताएं बनाती हैं उन्हें बेहतरीन फिनिशर, जानिए कब-कब मैच जिताए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बीते गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। GT को जीत के लिए मिले 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब आखिरी 2 गेंदों में 4 रन की दरकार थी, तब मैच फिनिशर की भूमिका निभाने वाले राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
फिनिशर की भूमिका को लेकर क्या बोले तेवतिया?
तेवतिया ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से खुद को इस भूमिका के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे यह भूमिका 2020 में दी गई थी जब मैं राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा था। एक सीजन में आप ऐसी स्थितियों में 8 या 9 बार बल्लेबाजी करते हैं। ज्यादातर बार बल्लेबाजी 13-14 ओवर में आती है। पिछले 3-4 साल से मैं इसका अभ्यास कर रहा हूं। मैं परिस्थितियों के हिसाब से अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करता हूं।"
क्यों फिनिशर के तौर पर सफल हुए हैं तेवतिया?
लक्ष्य का पीछा करने की बात हो या पहली पारी में टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी, दोनों परिस्थितियों में तेवतिया अपना काम बखूबी निभाते हैं। वह दबाव में तेजी से बल्लेबाजी कर लेते हैं और पहली गेंद से बड़ी हिट लगाने की क्षमता रखते हैं, जिसके चलते उन्होंने कई हारे हुए मैच जिताए हैं। उनकी जिम्मेदारी लेने की क्षमता उन्हें भरोसे लायक बनाती है। यही उन्हें एक अच्छे फिनिशर की फेहरिस्त में शामिल करता है।
...जब आखिरी 2 गेंदों पर छक्के जड़कर पंजाब से छीनी जीत
IPL 2022 में PBKS के विरुद्ध GT को आखिरी ओवर में 19 रनों की दरकार थी और क्रीज पर डेविड मिलर थे जबकि नॉन स्ट्राइक पर कप्तान हार्दिक पांड्या मौजूद थे। ओडियन स्मिथ ने अपने शुरुआती चार गेंदों में 7 रन दिए और इस बीच हार्दिक रन आउट हो गए। अब GT को जीत के लिए आखिरी 2 गेंदों में 12 रनों की दरकार थी, जिसमें तेवतिया ने छक्के लगाकर गुजरात को 6 विकेट से जीत दिला दी थी।
जब तेवतिया ने कोट्रेल के 1 ओवर में जड़े थे 5 छक्के
तेवतिया IPL 2020 सीजन के दौरान चर्चा का विषय बने थे। RR से खेलते हुए PBKS के विरुद्ध उन्होंने महज 31 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाई थी। इस दौरान उन्होंने शेल्डेन कोट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाने का कारनामा कर दिखाया था। तेवतिया ने अपनी उस पारी की शुरुआती 23 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाए थे, जबकि आखिरी 8 गेंदों में उन्होंने 36 रन जड़कर जीत दिलाई थी।
इस सूचि में शामिल हुए थे तेवतिया
तेवतिया IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले क्रिस गेल (बनाम राहुल शर्मा) के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे। हालांकि, अब रविंद्र जडेजा और रिंकू सिंह भी IPL में 1 ओवर में 5 छक्के जड़ने का कारनामा कर चुके हैं।
सबसे ज्यादा नंबर-6 पर खेले हैं तेवतिया
तेवतिया ने नंबर-4 पर पर सिर्फ 1 पारी में 170.97 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए हैं। नंबर-5 पर उन्होंने 139.22 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए हैं। इस लीग में उन्होंने सबसे ज्यादा (20 पारी) नंबर-6 पर बल्लेबाजी की है, जिसमें 24.67 की औसत और 135.78 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। नंबर-7 पर उन्होंने 18 पारियों में 116.60 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं। नंबर-8 पर उन्होंने 36 रन बनाए हैं।
कैसा रहा है तेवतिया का IPL करियर?
तेवतिया ने 2014 में पहली बार IPL में हिस्सा लिया था। लगभग 1 दशक लम्बे अपने IPL करियर में उन्होंने अब तक 68 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 26.14 की औसत और 130.24 की स्ट्राइक रेट से 758 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है। बल्लेबाजी में IPL 2022 उनके लिए सबसे बेहतरीन सीजन रहा था, जिसमें उन्होंने 147.62 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने कुल 32 विकेट लिए हैं।