IPL: महेंद्र सिंह धाेनी ने 200+ रन का बचाव करते हुए हारे हैं सर्वाधिक मैच
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है।
पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। CSK की कमान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी।
इस बीच एक चौंकाने वाला रिकॉर्ड सामने आया हैं। धोनी IPL इतिहास में 200+ रन का बचाव करते हुए सर्वाधिक मैच हारने वाले कप्तान हैं।
आइए इस संबंध में पूरे आंकड़े जानते हैं।
आंकड़े
धोनी ने 200+ रन का बचाव करते हुए हारे हैं 3 मैच
धोनी की कप्तानी में टीमों ने IPL में 200+ रन का बचाव करते हुए सर्वाधिक 3 बार मैच गंवाए हैं।
इस मामले में शिखर धवन, संजू सैमसन, विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस 2-2 हार के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
इसी तरह रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना, डेनियल विटोरी, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, कुमार संगकारा, राशिद खान और एडेन मार्करम को 200 से अधिक रन का बचाव करते हुए 1-1 बार हार का सामना करना पड़ा है।
जानकारी
टीम के मामले में RCB है शीर्ष पर
200+ रन का बचाव करते हुए सर्वाधिक 5 मैच RCB ने गंवाए हैं। इस सूची में CSK (4) दूसरे, पंजाब किंग्स (3) तीसरे, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (2-2) चौथे और गुजरात टाइटंस (1) 5वें पायदान पर काबिज है।
सफलता
IPL के सबसे सफल कप्तान हैं धोनी
धोनी ने IPL में साल 2008 में पहली बार कप्तानी की थी। उन्होंने 226 मैच कप्तान के तौर पर खेले हैं, जिसमें से 133 जीते हैं और 91 में सामना करना पड़ा है। उनका जीत प्रतिशत 58.84 का रहा है।
धोनी ने IPL में 250 मैच में 38.79 की औसत से 5,082 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 135.92 की रही है।
इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा है।