
IPL: SRH और RR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का दूसरा मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
SRH की टीम पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगी, जबकि RR की टीम रियान पराग के नेतृत्व में उतरेगी। दोनों टीमें अपना पहला मैच को जीतकर टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज करने का प्रयास करेगी।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
SRH का पलड़ा रहा है भारी
इस लीग में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में अब तक SRH का पलड़ा भारी रहा है।
RR और SRH की टीमों के बीच IPL इतिहास में अब तक कुल 20 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 11 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं, जबकि RR की टीम 9 मैच जीतने में सफल रही है।
पिछले सीजन दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों मैचों को ही SRH ने अपने नाम किया था।
SRH
SRH के प्रमुख खिलाड़ियों का RR के खिलाफ प्रदर्शन
SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अब तक RR के खिलाफ 2 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 46 की औसत और 127.78 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है।
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने RR के खिलाफ 6 पारियों में एक अर्धशतक की बदौलत 109 रन बनाए हैं।
SRH के कप्तान कमिंस इस टीम के खिलाफ 21.89 की औसत के साथ 9 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
प्रदर्शन
RR के प्रमुख खिलाड़ियों का SRH के खिलाफ प्रदर्शन
RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अब तक SRH के खिलाफ 7 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 38 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं।
कप्तान रियान पराग ने SRH के खिलाफ 8 पारियों में एक अर्धशतक की बदौलत 179 रन बनाए हैं।
इसी तरह तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने इस टीम के खिलाफ 32 की औसत के साथ 12 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
स्टेडियम
राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 77 मैच खेले हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 43 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
SRH ने इस मैदान पर कुल 58 मैच खेले हैं, जिसमें से 36 जीते हैं और 20 में शिकस्त झेली है। RR ने यहां पर 8 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में जीत और 5 में ही हार मिली है।