IPL: डेविड वार्नर हैं 2 टीमों के खिलाफ 1,000+ रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा। दिल्ली कैपिटल्स (DC) 23 मार्च को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी। टीम को अपने अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह इस लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। यही कारण है कि उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। वह IPL इतिहास में 2 टीमों के खिलाफ 1,000+ रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
वार्नर ने PBKS और KKR के खिलाफ बनाए हैं 1,000+ रन
वार्नर ने अपने IPL करियर में PBKS के खिलाफ सर्वाधिक 1,105 और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ (1,075) रन बनाए हैं। उनके अलावा PBKS के कप्तान शिखर धवन ने (1,057 बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विराट कोहली ने (1,030 बनाम DC) ने किसी टीम के खिलाफ 1,000+ रन बनाए हैं। इसी तरह धवन ने (901 बनाम मुंबई इंडियंस), वार्नर (861 बनाम RCB) और संजू सैमसन (791 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद) का नंबर है।
DC के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं वार्नर
वार्नर ने IPL में DC की ओर से 83 मैच खेले हैं, जिसमें 32.48 की औसत और 135.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,404 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 109* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं। वह DC की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस मामले में उनसे आगे कप्तान ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने अब तक 2,838 रन अपने नाम किए हैं।