LOADING...
IPL 2025: विराट कोहली ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
कोहली ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: विराट कोहली ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े

Apr 27, 2025
11:40 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराते हुए 7वीं जीत दर्ज की। अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में RCB ने जीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल किया। RCB से विराट कोहली (51) और क्रुणाल पांड्या (73*) ने अर्धशतक लगाए। इस बीच कोहली की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी

शानदार रही कोहली की पारी 

RCB को जब 26 रन पर 3 झटके लग गए थे। इसके बाद कोहली ने क्रुणाल के साथ पारी को आगे बढ़ाया और कमजोर गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी हुई। कोहली 47 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। इसी तरह क्रुणाल 47 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे।

अर्धशतक 

कोहली ने इस सीजन में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा

कोहली ने इस सीजन में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने इससे पहले RR और PBKS के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे। मौजूदा सीजन में उन्होंने अब तक 10 पारियों में 63.28 की औसत और 138.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 443 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 73* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 अर्धशतक लगाए। फिलहाल उनके पास ऑरेंज कैप है। IPL 2025 में उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव (427) ने बनाए हुए हैं।

करियर 

बेमिसाल रहा है कोहली का IPL करियर

RCB के दिग्गज कोहली IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस लीग में निरंतर रन बनाते हैं। वह अब तक 262 मैचों की 254 पारियों में 39.47 की औसत और 132.3 की स्ट्राइक रेट के साथ 8,447 रन बना चुके हैं। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 7,000 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका है। उन्होंने 113* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ सर्वाधिक 8 शतक और 61 अर्धशतक लगाए हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती RCB 

DC ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 52 रन बनाए। इसके बाद केएल राहुलकेएल राहुल ने मध्यक्रम में 39 गेंदों पर 41 रन बनाए। संकट की घड़ी में ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 34 रन की पारी खेलकर टीम को 162/8 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में RCB ने 26 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद कोहली (51) और क्रुणाल (73*) ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।