Page Loader
IPL 2025: RCB की CSK पर जीत के बाद विराट कोहली ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो
RCB की CSK पर जीत के बाद विराट कोहली ने मनाया जश्न

IPL 2025: RCB की CSK पर जीत के बाद विराट कोहली ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

Mar 29, 2025
02:45 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 8वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 50 रन से हरा दिया। यह RCB की एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में 17 साल बाद पहली जीत है। RCB ने चेपॉक में पिछली जीत साल 2008 में दर्ज की थी। ऐसे में RCB के लिए यह जीत काफी महत्वपूर्ण रही है। इस जीत की खुशी में विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर ठुमके भी लगाए।

जश्न

जीत के बाद कोहली सहित RCB के खिलाड़ियों ने मनाया जश्न

RCB की पूरी टीम ने इस ऐतिहासिक पल का जमकर जश्न मनाया। वहीं, उसके समर्थक भी चेन्नई पर इस बड़ी जीत का जश्न मनाते नजर आए। RCB ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके कुछ गजब डांस मूव्स देखने को मिले हैं। वीडियो में कोहली के अलावा, लुंगी एनगिडी, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जेकब बैथल भी थिरकते नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कोहली और अन्य खिलाड़ियों का डांस

मैच

RCB ने इस तरह दर्ज की जीत

CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला गलत साबित हुआ। रजत पाटीदार (51), फिल सॉल्ट (32) और टिम डेविड की ताबड़तोड़ पारी (8 गेंद में 22*) के कारण RCB ने 196/7 का स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में CSK के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। रचिन रविंद्र सर्वाधिक (41) और महेंद्र सिंह धोनी (30) की पारियों से CSK की टीम 146/8 का स्कोर ही बना पाई। RCB से जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए।