
IPL 2025: विराट कोहली ने 400वें टी-20 में जड़ा अर्धशतक, हासिल की ये बड़ी उपलब्धियां
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ उतरते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अर्धशतक (59*) जड़ते हुए बड़ी उपलब्धियां हासिल की।
यह उनके टी-20 करियर का 400वां मैच रहा। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 23वें बल्लेबाज बन गए हैं।
इसके साथ ही अपनी पारी का 38वां रन बनाते ही उनके KKR के खिलाफ 1,000 रन भी पूरे हो गए।
बल्लेबाजी
कैसी रही कोहली की पारी और साझेदारी?
175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को कोहली और फिलिप सॉल्ट (56) ने शानदार शुरुआत दिलाई।
इस दौरान सॉल्ट ने आक्रामक बल्लेबाजी की और कोहली ने उनका पूरा साथ निभाया। सॉल्ट के आउट होने के बाद कोहली ने हाथ खोले और टीम को जीत दिला दी।
कोहली ने सॉल्ट के साथ 51 गेंदों में 95 रन की साझेदारी निभाई। कोहली 36 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे।
क्लब
इस विशिष्ट क्लब में शामिल हुए कोहली
इस मैच में उतरने के साथ ही कोहली 400 मैच खेलने वाले भारतीयों के विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 मैच रोहित शर्मा (448) ने खेले हैं।
इस सूची में दिनेश कार्तिक 412 मैचों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
इसी तरह, विश्व स्तर पर सर्वाधिक टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड किरोन पालोर्ड (695) के नाम दर्ज हैं। कोहली ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (399) को पछाड़ा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कोहली की पारी के आकर्षक शॉट
The iconic Virat Kohli goes down the ground 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Sit back and enjoy his exquisite stroke play 🎁🍿@RCBTweets race away to 80/0 after 6 overs.
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/w4imLyZgbA
उपलब्धि
कोहली KKR के खिलाफ 1,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज
कोहली IPL में KKR के खिलाफ 1,000 (अब 1,021) रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं। वह इस मामले में वार्नर और रोहित के क्लब में शामिल हुए हैं।
वार्नर 28 पारियों में 43.72 की अविश्वसनीय औसत से 1,093 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। रोहित 39.62 की औसत से 1,070 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं।
कोहली ने KKR के खिलाफ 35वें मैच की 32वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी औसत 38 से ज्यादा की रही है।
रिकॉर्ड
कोहली IPL में 4 टीमों के खिलाफ 1,000 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज
कोहली IPL में 4 टीमों के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने KKR के अलावा, चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ यह कारनामा किया है।
इस मामले में डेविड वार्नर और रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं। वार्नर ने KKR और PBKS तो रोहित ने KKR और DC के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की है।
इसी तरह शिखर धवन ने CSK के खिलाफ यह कारनामा किया है।
करियर
कैसा रहा है कोहली का IPL करियर?
कोहली IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पिछले सीजन के दौरान लीग में अपने 8,000 रन पूरे किए थे।
उन्होंने इस लीग में अब तक 245 पारियों में 39 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से 8,063 रन बनाए हैं।
रोहित फिलहाल कोहली और शिखर धवन (6,769) के बाद तीसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में 252 पारियों में 29.72 की औसत से 6,628 रन बनाए हैं।