
IPL 2025: विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया सबसे चुनौतीपूर्ण गेंदबाज, कही ये दिलचस्प बात
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
RCB की टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। उन्होंने पिछले सीजन में भी कमाल किया था।
इस बीच कोहली ने MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सबसे चुनौतीपूर्ण गेंदबाज करार दिया है।
आइए उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।
बयान
कोहली ने बुमराह को बताया सबसे चुनौतीपूर्ण गेंदबाज
कोहली ने कहा कि बुमराह के खिलाफ हर गेंद का सामना करना एक माइंड गेम होता है।
RCB द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कोहली ने कहा, "इस बात में कोई संदेह नहीं है कि बुमराह सभी प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने मुझे IPL में कुछ मौकों पर आउट किया है। यह मजेदार होने वाला है। नेट्स में भी जब आमने-सामने होते हैं, ये IPL मैच जैसा ही लगता है।"
हेड-टू-हेड
IPL में कोहली को 5 बार आउट कर चुके हैं बुमराह
क्रिकइंफो के अनुसार, IPL में अब तक बुमराह और कोहली का आमना-सामना 16 मैचों में हुआ है। इस बीच कोहली ने बुमराह के खिलाफ 95 गेंदों का सामना करते हुए 147.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 140 रन बनाए हैं।
कोहली ने MI के इस दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ 5 छक्के भी लगाए हैं।
इस दौरान बुमराह ने 5 बार कोहली का विकेट प्राप्त किया है।
आगामी सीजन में भी दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
बुमराह
IPL के कुछ शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे बुमराह
अपनी चोट से उबर रहे बुमराह IPL 2025 के अपने शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
क्रिकइंफो के मुताबिक, बुमराह के अप्रैल 2025 के शुरुआत में MI की टीम से जुड़ने की उम्मीद है।
अगर ऐसा होता है तो बुमराह कम से कम 3 मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि MI को मार्च के आखिरी सप्ताह में 3 मैच खेलने हैं।
बता दें कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगी थी।
कोहली
IPL 2025 में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं कोहली
कोहली टी-20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं।
17 साल के करियर में 36 वर्षीय कोहली ने 41.43 की औसत से 12,886 रन बनाए हैं।
आगामी सत्र में कोहली टी-20 क्रिकेट में 100 से अधिक अर्धशतक लगाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। कोहली 97 अर्धशतकों के साथ अभी केवल वार्नर से पीछे हैं।
कोहली ने अब तक 399 IPL मैच खेले हैं और वह लीग में 400 मैच पूरे कर लेंगे।