
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह MI के शुरुआती कुछ मैचों से होंगे बाहर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च को हो जाएगी। मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
इस बीच खबर है कि जसप्रीत बुमराह MI के शुरुआती कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें कि बुमराह पीठ की चोट से उबर रहे हैं और इसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल सके थे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
अप्रैल के शुरुआत में टीम से जुड़ सकते हैं बुमराह
क्रिकइंफो के मुताबिक, बुमराह के अप्रैल 2025 के शुरुआत में MI की टीम से जुड़ने की उम्मीद है।
अगर ऐसा होता है तो बुमराह कम से कम 3 मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि MI को मार्च के आखिरी सप्ताह में 3 मैच खेलने हैं।
बता दें कि बुमराह BCCI की मेडिकल टीम से मंजूरी मिलने के बाद ही MI के लिए खेलने के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5वें टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन हुई थी और उन्हें स्कैन के लिए सिडनी के स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया था।
इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी। वह मैच की आखिरी पारी के दौरान फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे।
उन्होंने उस सीरीज में 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने 9 पारियों में 13.06 की औसत से सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए थे।
पांड्या
पांड्या भी नहीं होंगे पहले मैच के लिए उपलब्ध
बुमराह की गैरमौजूदगी में MI को बड़ा झटका लगा है। इससे पहले टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी 23 मार्च को होने वाले MI के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
बता दें कि IPL 2024 के दौरान हार्दिक की कप्तानी में खेलते हुए MI ने 3 मैचों में स्लो ओवर रेट दर्ज किया था, जिसके बाद कप्तान हार्दिक पर 1 मैच का प्रतिबंध लगाया गया था।
प्रदर्शन
पिछले सीजन कुछ खास नहीं कर पाई थी मुंबई
पिछले सीजन में MI ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था।
IPL 2024 में MI सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी थी और 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। अंक तालिका में MI सिर्फ 8 अंक के साथ आखिरी स्थान पर रही थी।
IPL के इतिहास में MI ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक 5 खिताब जीते हैं। MI की टीम 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में विजेता बनी थी।