
IPL 2025: GT बनाम MI मुकाबले में ये खिलाड़ी बना 'प्लेयर ऑफ द डे'
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रन से हराकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीत के लिए मिले 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए MI की टीम 160/6 का ही स्कोर बना सकी।
GT की जीत में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की अहम भूमिका रही। वह हमारे 'प्लेयर ऑफ द डे' चुने गए। आइए उनका प्रदर्शन जानते हैं।
गेंदबाजी
कृष्णा ने की शानदार गेंदबाजी
कृष्णा ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 4.50 की इकॉनमी से 18 रन खर्च देकर 2 अहम विकेट लिए।
उन्होंने तिलक वर्मा (39) और सूर्यकुमार यादव (48) को पवेलियन लौटाकर MI को जीत से दूर कर दिया।
बड़ी बात यह रही कि कृष्णा ने अपने कोटे की 24 गेंदों में 14 डॉट फेंकी। इससे MI पर रन गति का दबाव बढ़ गया।
इस दबाव के कारण ही सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या ने अपने विकेट गंवा दिए।
नीलामी
GT ने 9.50 करोड़ रुपये में कृष्णा को किया था अपनी टीम में शामिल
कृष्णा को IPL 2025 की शुरुआत से पहले जेद्दा में हुई मेगा नीलामी में GT ने 9.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने दल का हिस्सा बनाया था।
2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले इस गेंदबाज को खरीदने में GT के अलावा राजस्थान रॉयल्स (RR) ने भी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन आखिरी में जीत GT की हुई।
अब कृष्णा ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए GT द्वारा लगाई गई बोली के साथ न्याय कर दिया।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती GT की टीम
MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद GT के लिए कप्तान शुभमन गिल (38) और साई सुदर्शन (63) ने पहले विकेट लिए 78 रन जोड़ दिए।
इसके बाद जोस बटलर ने भी 39 रन की अच्छी पारी खेली। इससे GT ने 196/8 का स्कोर खड़ा कर दिया।
जवाब में MI के लिए सूर्यकुमार यादव (48) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। GT से मोहम्मद सिराज और कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए।