
IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के तनाव के कारण एक हफ्ते तक स्थगित हुआ टूर्नामेंट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है।
9 मई (शुक्रवार) से कोई भी मुकाबला नहीं खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी जानकारी दी है।
पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हुआ मुकाबला पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमले के बाद रद्द किया गया था।
बयान
सभी को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला
IPL की तरफ से एक्स पर बयान साझा कर कहा गया, "यह फैसला IPL गवर्निंग काउंसिल ने सभी प्रमुख पक्षों से विचार-विमर्श के बाद लिया है। ज्यादातर टीमों ने खिलाड़ियों की चिंता और भावना को सामने रखते हुए टूर्नामेंट रोकने का अनुरोध किया था। इसके अलावा ब्रॉडकास्टर, स्पॉन्सर और फैंस की राय भी इसमें शामिल थी। हालांकि, BCCI को हमारी सेना की ताकत पर पूरा भरोसा है, लेकिन सभी हितधारकों के सामूहिक हित में यह कदम उठाना जरूरी समझा गया।"
BCCI
BCCI ने सेना के लिए कही ये बात
BCCI ने भारतीय सेना के लिए एक्स पर लिखा, "इस महत्वपूर्ण समय में BCCI देश के साथ मजबूती से खड़ा है। हम भारत सरकार, हमारी सेना और देश की जनता के साथ अपनी एकजुटता प्रकट करते हैं। BCCI सशस्त्र सेनाओं के साहस, वीरता और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत हमारे जवान जिस बहादुरी से देश की रक्षा कर रहे हैं, वह पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा है।"
जानकारी
सेना की सशस्कत प्रतिक्रिया गर्व का विषय
उन्होंने अपने बयान में आगे लिखा, "हाल ही में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान की सेना की अकारण आक्रामकता के जवाब में हमारी सेना ने जो सशक्त प्रतिक्रिया दी है, वह गर्व का विषय है।"
स्थिति
अब तक क्या है IPL की स्थिति?
IPL 2025 में 58 मुकाबले हुए हैं और 12 मुकाबले शेष हैं।
गुजरात टाइटंस (GT) ने 8 मुकाबले जीते हैं और वह 16 अंक के साथ पहले स्थान पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 8 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। PBKS तीसरे और मुंबई इंडियंस (MI) चौथे स्थान पर है।
IPL 2025 का फाइनल 25 मई को कोलकाता में होना है। प्लेऑफ (20, 21 और 23 मई) के मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाने हैं।
सुरक्षा
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भी की थी BCCI से बात
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भी शुक्रवार सुबह एक बयान में कहा, "हम पाकिस्तान और भारत की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB), BCCI और स्थानीय सरकारी अधिकारियों से नियमित सलाह और अपडेट प्राप्त करना शामिल हैं। इसी तरह हम दोनों देशों में मौजूद हमारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ संवाद बनाए रखना शामिल है।"
IPL के साथ ही पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी खेली जा रही है।
हालात
दुबई में स्थानांतरित किया गया PSL
भारत की ओर से गुरुवार शाम को पाकिस्तान पर किए गए जवाबी हमले में एक ड्रोन रावलपिंड़ी क्रिकेट स्टेडियम से टकराया था।
उसके बाद स्टेडियम में शाम को होने वाले PSL के मैच को रद्द कर दिया गया। इस मैच में डेविड वार्नर भी खेलने वाले थे।
उसके बाद PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे टूर्नामेंट को दुबई स्थानांतरित करने का फैसला कर लिया। उन्होंने इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है।