
IPL 2025: क्या है RCB की मजबूती और कमजोरी? आंकड़ो से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने अभियान की शुरुआत पहले दिन ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ करेगी।
RCB अब तक 1 खिताब भी नहीं जीत सकी है। ऐसे में नए कप्तान रजत पाटीदार के साथ टीम इस बार हर हाल में इतिहास बदलना चाहेगी।
आइए इस बीच RCB की कमजोरी, ताकत और बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हैं।
टीम
RCB की पूरी टीम पर एक नजर
बल्लेबाज: विराट कोहली, रजत पाटीदार, टिम डेविड, स्वास्तिक चिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा और फिलिप सॉल्ट ।
ऑलराउंडर: स्वाप्निल सिंह, जेकब बेथल, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भांडागे और मोहित राठी।
गेंदबाज: सुयश शर्मा, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, रसीख दर सलाम, नुवन थुसारा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और अभिनदंन सिंह।
RCB की गेंदबाजी इस सीजन पहले से ज्यादा मजबूत है। बल्लेबाजी में विराट कोहली, रजत पाटीदार और फिलिप सॉल्ट से काफी उम्मीद होगी।
मजबूती
ये है RCB की मजबूती
RCB के बल्लेबाजी का शीर्षक्रम इस सीजन मजबूत नजर आ रहा है। टीम के पास विराट कोहली, फिलिप सॉल्ट, रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनसे बल्लेबाजी क्रम संतुलित नजर आ रहा है।
इनके अलावा जितेश शर्मा और जेकब बेथल भी अच्छे विकल्प मौजूद हैं, जो किसी भी समय मैच का पासा पलट सकते हैं।
टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार के आने से जबरदस्त लग रहा है।
कमजोरी
ये है RCB की कमजोरी
RCB का स्पिन विभाग बेहद कमजोर नजर आ रहा है। क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा को छोड़ दें तो टीम के पास विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाजों की भारी कमी है। ये कमी उनके लिए काफी महंगा पड़ सकता है।
रजत IPL में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में उस टीम में अनुभवहीन कप्तान का होना जो अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
ये भी घाटे का सौदा साबित हो सकता है।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है RCB की मजबूत प्लेइंग इलेवन
RCB अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के लिए सॉल्ट, लिविंगस्टोन, डेविड और हेजलवुड के रूप में विदेशी खिलाड़ियों का चुनाव कर सकती है।
सॉल्ट और कोहली सलामी बल्लेबाज की भूमिका में खेल सकते हैं। रसिख सलाम को RCB की टीम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।
RCB की संभावित टीम: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल।