Page Loader
IPL 2025: GT ने RCB को हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स 
GT ने जीता मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: GT ने RCB को हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स 

Apr 02, 2025
10:59 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में RCB ने पहले खेलते हुए 169/9 का स्कोर बनाया। जवाब में GT ने जोस बटलर (73*) और साई सुदर्शन (49) की पारियों की मदद से 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से रहा रोचक मुकाबला 

RCB ने विराट कोहली (7), देवदत्त पडिक्कल (7) और फिल सॉल्ट (14) के विकेट जल्दी खो दिए। इसके बाद लिविंगस्टोन ने अर्धशतक लगाया। वहीं टिम डेविड ने 18 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में GT को शुभमन गिल (14) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद जोस बटलर और साई सुदर्शन (49) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई।

अर्धशतक 

लिविंगस्टोन ने लगाया अपना 7वां अर्धशतक

RCB ने जब 35 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब लिविंगस्टोन क्रीज पर आए। लिविंगस्टोन ने संकट में घिरी RCB को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के दौरान उन्हें कुछ जीवनदान भी मिले। अंतिम ओवरों के दौरान तेजी से रन बटोर रहे लिविंगस्टोन 40 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 5 छक्के लगाए।

आंकड़े 

लिविंगस्टोन ने पूरे किए अपने 1,000 रन 

लिविंगस्टोन ने अपने IPL करियर में 1,000 रन पूरे किए। उन्होंने अब तक 42 मैचों की 42 पारियों में 29.08 की औसत और 161.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,018 रन बनाए हैं। इस बीच वह कोई शतक नहीं लगा सके हैं। 94 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वह अपनी मौजूदा टीम RCB से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) से खेल चुके हैं।

जानकारी

सिराज ने की घातक गेंदबाजी 

GT से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 19 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने सॉल्ट, पडिक्कल और लिविंगस्टोन के रूप ने प्रमुख विकेट चटकाए।

बटलर 

बटलर ने लगाया अर्धशतक

GT ने जब 32 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब बटलर क्रीज पर आए। उन्होंने चिन्नास्वामी की पिच पर अच्छी बल्लेबाजी की और मौके मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए। बटलर ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका IPL में 21वां अर्धशतक रहा। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सुदर्शन के साथ मिलकर 47 गेंदों में 75 रन की साझेदारी भी की। वह 39 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे।

भुवनेश्वर 

IPL में सर्वाधिक विकेट वाले तेज गेंदबाज बने भुवनेश्वर 

भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर में 23 रन देते हुए 1 विकेट लिया। वह अब IPL इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में ड्वेन ब्रावो की बराबरी की है। भुवनेश्वर के अब 178 मैचों में 183 विकेट हो गए हैं। बता दें कि ब्रावो ने अपने करियर में 161 मैचों में 183 विकेट चटकाए थे।