
IPL 2025: रोहित शर्मा LSG के खिलाफ मुकाबले से हुए बाहर, जानिए क्या रहा कारण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ उतरी।
मैच में MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, मैच की बड़ी बात MI की टीम से रोहित शर्मा का बाहर होना रहा।
टॉस के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसकी पुष्टि की। इससे रोहित के समर्थकों में निराशा छा गई। आइए रोहित के मैच से बाहर होने का कारण जानते हैं।
कारण
क्यों बाहर हुए रोहित?
टॉस के बाद कप्तान पांड्या ने कहा कि रोहित को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। वह मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
इसी तरह उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में जल्द वापसी के संकेत दिए हैं।
बता दें, रोहित का पिछले 3 मैचों में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। उनके स्कोर क्रमश: 0, 8, 13 के रहे थे।
उसके बाद से उन्हें टीम से बाहर किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे।
करियर
कैसा रहा है रोहित का IPL करियर?
रोहित ने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ IPL करियर की शुरुआत की थी।
वह अब तक 260 मैचों की 255 पारियों में 29.42 की औसत और 131.05 की स्ट्राइक रेट से 6,649 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 43 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 109 रन का रहा है।
उन्होंने IPL में डेक्कन चार्जर्स के लिए 45 मैचों में 1,170 और MI के लिए 214 मैचों में 5,456 रन बनाए हैं।