Page Loader
IPL 2025, क्वालीफायर-2: श्रेयस अय्यर ने जड़ा मैच जिताऊ अर्धशतक, बने 'प्लेयर ऑफ द डे'
श्रेयस अय्यर ने जड़ा मैच जिताऊ अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025, क्वालीफायर-2: श्रेयस अय्यर ने जड़ा मैच जिताऊ अर्धशतक, बने 'प्लेयर ऑफ द डे'

Jun 02, 2025
02:16 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी (87*) खेली। यह उनके IPL करियर का 27वां और इस संस्करण का छठा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 27 गेंदों में पूरा किया। इसकी बदौलत ही PBKS ने मैच जीतते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस पारी के लिए श्रेयस को 'प्लेयर ऑफ द डे' भी चुना गया।

बल्लेबाजी

कैसी रही अय्यर की पारी और साझेदारी?

PBKS को 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 रन तक 2 झटके लग गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी पर आए अय्यर ने नेहल वढेरा (48) के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी निभाई और रन गति को बनाए रखा। इसके बाद उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (2) के साथ 38 रन की मैज विजयी साझेदारी की। अय्यर अपनी पारी में 41 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर नाबाद रहे।

प्रदर्शन

IPL 2025 में कैसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन?

IPL 2025 में अय्यर ने अब तक 16 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में 54.82 की औसत और 175.80 की स्ट्राइक से 603 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97* रन रहा है। इसके साथ ही वह तीन अलग-अगल टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। वह PBKS से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को फाइनल में पहुंचा चुके हैं।

करियर

ऐसा रहा है अय्यर का IPL करियर

अय्यर ने 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 132 मुकाबलों की 131 पारियों में 34.53 की औसत और 133.40 की स्ट्राइक रेट से 3,730 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97* रन रहा है। वह अब तक 86 मैचों में कप्तानी करते हुए 50 में जीत दर्ज कर चुके हैं, जबकि 34 में उन्हें हार मिली है।

परिणाम

PBKS ने इस तरह दर्ज की जीत

टॉस हारकर बल्लेबाजी करनते उरती MI को रोहित शर्मा (8) के रूप में पहला झटका जल्दी लग गया था। उसके बाद जॉनी बेयरस्टो (38), तिलक वर्मा (44) और सूर्यकुमार यादव (44) की पारियों से टीम 203/6 का स्कोर बनाने में सफल रही। जवाब में PBKS से प्रियांश आर्य (20) और प्रभसिमरन सिंह (6) जल्दी आउट हुए। इसके बाद अय्यर के अलावा जोस इंग्लिस (38) और नेहाल वढेरा (48) ने अच्छी पारियां खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें विजयी शॉट