
IPL 2025: फिलिप सॉल्ट ने SRH के खिलाफ जड़ा तीसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (62) खेली।
यह उनके IPL करियर का 9वां और SRH के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 27 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस पारी की बदौलत ही RCB की टीम को 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत शुरुआत मिली।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही सॉल्ट की पारी और साझेदारी?
232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को साॅल्ट और विराट कोहली ने शानदार शुरुआत दिलाई।
दोनों ने 42 गेंदों में ही पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी निभा दी। इससे RCB को मजबूती मिल गई। इसके बाद कोहली आउट हो गए और सॉल्ट ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
सॉल्ट अपनी पारी में 32 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने।
करियर
कैसा रहा है सॉल्ट का IPL करियर?
सॉल्ट ने साल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक इस लीग में 31 मैचों में 32.09 की औसत और 174.73 की स्ट्राइक रेट से 954 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन का रहा है।
इसी तरह उन्होंने विकेट के पीछे भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 शिकार किए हैं।