
IPL 2025: MI ने KKR को दी करारी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आखिरकार मुंबई इंडियंस (MI) ने अपनी जीत का खाता खोला।
MI ने इस सीजन के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में KKR की पारी सिर्फ 116 रन पर ही सिमट गई।
जवाब में MI ने रेयान रिकेल्टन के अर्धशतक (62) की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच के कुछ शानदार मोमेंट्स के बारे में जानते हैं।
MI
MI ने शुरुआती 2 ओवर में चटकाए विकेट
MI से पहला ओवर करने आए ट्रेंट बोल्ट ने नई गेंद से घातक गेंदबाजी की। उन्होंने पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर सुनील नरेन को बोल्ड कर दिया।
पारी की शुरुआत करने आए नरेन अपना खाता भी नहीं खोल सके।
अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने क्विंटन डिकॉक को पवेलियन की राह दिखाई। विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।
KKR ने 2 रन के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाए।
ट्विटर पोस्ट
बोल्ट और चाहर ने नई गेंद से चटकाए विकेट
#MI's Opening Bowlers 🆚 #KKR's Opening Batters
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
And it's the @mipaltan's bowlers who win the opening act 💙#KKR 25/2 after 3 overs.
Updates ▶ https://t.co/iEwchzEpDk#TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/eoundLJeE5
अश्विनी
डेब्यू करते हुए अश्विनी ने लिए 4 विकेट
MI से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनि ने अपने डेब्यू में प्रभावित किया। उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) को आउट किया।
इसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (19) और आंद्रे रसेल (5) को पवेलियन की राह दिखा दी।
अश्विनी ने अपने 4 ओवर में 24 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें अश्विनी की गेंदबाजी
Debut straight out of a storybook 📖
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
The perfect first chapter for Ashwani Kumar 👌👌
Updates ▶ https://t.co/iEwchzDRNM#TATAIPL | #MIvKKR | @mipaltan pic.twitter.com/npaynbIViX
पारी
रेयान रिकेल्टन ने खेली अर्धशतकीय पारी
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI से रेयान रिकेल्टन ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक पूरा करने के लिए 33 गेंदों का सहारा लिया।
अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की अच्छी पिटाई की। दिलचस्प रूप से सुनील नरेन के एक ओवर में उन्होंने 2 बड़े छक्के भी लगाए।
इससे पहले उनके स्कोर क्रमशः 13 और 6 रन थे।
ट्विटर पोस्ट
रयान रिकेल्टन ने लगाए आकर्षक शॉट
The clarity in both these shots 😇
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
Ryan Rickelton with no half measures in the chase 💪#MI lose Rohit Sharma and are 55/1 after 6 overs.
Updates ▶ https://t.co/iEwchzEpDk#TATAIPL | #MIvKKR | @mipaltan pic.twitter.com/3keQ745xn2
सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने लगाया आकर्षक छक्का
लक्ष्य का पीछा करते हुए MI ने जब 91 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए।
उन्होंने आते ही अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरी ही गेंद पर फाइन लेग पर अविश्वसनीय छक्का लगाया।
सूर्यकुमार ने सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 27 रन की उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए और टीम को जीत दिलाई।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
𝗦𝘂𝗿𝘆𝗮𝗸𝘂𝗺𝗮𝗿 𝗦𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
Trademark way to get off the mark ✅@mipaltan cruising in the chase 🛳️
Updates ▶ https://t.co/iEwchzEpDk#TATAIPL | #MIvKKR | @surya_14kumar pic.twitter.com/Ag46xegPOW