Page Loader
IPL 2025: MI ने KKR को दी करारी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स
MI ने दर्ज की अपनी पहली जीत (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: MI ने KKR को दी करारी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स

Mar 31, 2025
10:38 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आखिरकार मुंबई इंडियंस (MI) ने अपनी जीत का खाता खोला। MI ने इस सीजन के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में KKR की पारी सिर्फ 116 रन पर ही सिमट गई। जवाब में MI ने रेयान रिकेल्टन के अर्धशतक (62) की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच के कुछ शानदार मोमेंट्स के बारे में जानते हैं।

MI 

MI ने शुरुआती 2 ओवर में चटकाए विकेट 

MI से पहला ओवर करने आए ट्रेंट बोल्ट ने नई गेंद से घातक गेंदबाजी की। उन्होंने पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर सुनील नरेन को बोल्ड कर दिया। पारी की शुरुआत करने आए नरेन अपना खाता भी नहीं खोल सके। अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने क्विंटन डिकॉक को पवेलियन की राह दिखाई। विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। KKR ने 2 रन के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाए।

ट्विटर पोस्ट

बोल्ट और चाहर ने नई गेंद से चटकाए विकेट

अश्विनी 

डेब्यू करते हुए अश्विनी ने लिए 4 विकेट

MI से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनि ने अपने डेब्यू में प्रभावित किया। उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) को आउट किया। इसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (19) और आंद्रे रसेल (5) को पवेलियन की राह दिखा दी। अश्विनी ने अपने 4 ओवर में 24 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें अश्विनी की गेंदबाजी 

पारी 

रेयान रिकेल्टन ने खेली अर्धशतकीय पारी 

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI से रेयान रिकेल्टन ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक पूरा करने के लिए 33 गेंदों का सहारा लिया। अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की अच्छी पिटाई की। दिलचस्प रूप से सुनील नरेन के एक ओवर में उन्होंने 2 बड़े छक्के भी लगाए। इससे पहले उनके स्कोर क्रमशः 13 और 6 रन थे।

ट्विटर पोस्ट

रयान रिकेल्टन ने लगाए आकर्षक शॉट

सूर्यकुमार 

सूर्यकुमार ने लगाया आकर्षक छक्का 

लक्ष्य का पीछा करते हुए MI ने जब 91 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए। उन्होंने आते ही अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरी ही गेंद पर फाइन लेग पर अविश्वसनीय छक्का लगाया। सूर्यकुमार ने सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 27 रन की उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए और टीम को जीत दिलाई।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post