LOADING...
IPL 2025: MI ने SRH को 7 विकेट से हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
MI ने लगातार चौथी जीत दर्ज की (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: MI ने SRH को 7 विकेट से हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स

Apr 23, 2025
10:56 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराते हुए अपनी 5वीं जीत दर्ज की। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जीत के लिए मिले 144 रन के छोटे से लक्ष्य को MI ने रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी (70) की मदद से हासिल किया। यह SRH की 8 मैचों के बाद छठी हार है। आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

क्लासेन 

क्लासेन ने 34 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक 

SRH ने जब 13 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब हेनरिक क्लासेन क्रीज पर आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभालने का प्रयास किया। दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 44 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 71 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने मनोहर के साथ 99 रन की साझेदारी भी की।

ट्विटर पोस्ट

क्लासेन ने लगाए आकर्षक शॉट

बुमराह 

बुमराह ने पूरे किए अपने 300 टी-20 विकेट

अच्छी बल्लेबाजी करने वाले क्लासेन, बुमराह के टी-20 क्रिकेट करियर का 300वां शिकार बने। बुमराह भारत की ओर से यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज बने हैं। बुमराह से पहले भारतीय तेज गेंदबाजों में सिर्फ भुवनेश्वर कुमार 300+ विकेट ले चुके हैं। कुल मिलाकर, बुमराह भारत की ओर से 300 टी-20 विकेट वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला और भुवनेश्वर ऐसा कर चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

क्लासेन बने बुमराह का 300वां शिकार

रोहित 

रोहित ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक 

बतौर इम्पैक्ट प्लेयर MI से पारी की शुरुआत करने आए रोहित अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 46 गेंदों में 70 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इस बीच रोहित ने टी-20 क्रिकेट में भी अपने 12,000 रन पूरे किये। वह विराट कोहली के बाद टी-20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।

ट्विटर पोस्ट

देखिए रोहित के शानदार शॉट

जानकारी

सूर्यकुमार ने भी खेली उम्दा पारी

सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस उपयोगी पारी में 5 चौके और 2 बेहतरीन छक्के भी लगाए। उन्होंने रोहित के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी भी की।

ट्विटर पोस्ट

सूर्या ने लगाए 2 छक्के