
IPL 2025: RR बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 59वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 18 मई को खेला जाएगा।
PBKS ने अब तक 11 में से 7 मैच जीते हुए हैं और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम अगला मैच जीतकर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी।
दूसरी तरफ सिर्फ 3 जीत दर्ज करने वाली RR प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जान लेते हैं।
हेड-टू-हेड
PBKS के खिलाफ भारी रहा है RR का पलड़ा
PBKS और RR के बीच IPL में 29 मुकाबले खेले गए हैं। RR को 17 मैच में जीत मिली है और PBKS ने 12 मैच अपने नाम किए हैं।
इस सीजन की पहली भिड़ंत में RR ने 50 रन से जीत दर्ज की थी।
IPL 2024 में दोनों टीमें 2 मैच में आमने-सामने थी। पहले मैच को PBKS ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। दूसरे मैच में RR की टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है RR की प्लेइंग इलेवन
RR को अपने पिछले मुकाबले में 1 रन की नजदीकी हार मिली थी। ऐसे में वह उस हार को भूलाकर आगे बढ़ना चाहेगी।
पिछले मैच में युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम के गेंदबाज भी बेहतर करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है PBKS
PBKS का दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ पिछला मुकाबला रद्द हो गया था। ऐसे में वह RR को भी बड़े अंतर से हराना चाहेगी।
कप्तान श्रेयस अय्यर कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में वह एक बार फिर कप्तानी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
संभावित एकादश: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को येन्सन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
RR: शुभम दुबे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका और नांद्रे बर्गर। PBKS: हरनूर सिंह, मुशीर खान, विजयकुमार वैश्यक, यश ठाकुर और प्रवीण दुबे।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
यशस्वी ने पिछले 10 मुकाबलों में 159.92 की स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं। रियान पराग के बल्ले से पिछले 10 मैचों में 170.58 की स्ट्राइक रेट से 348 रन निकले हैं।
प्रभसिमरन ने पिछले 10 मैच में 173.49 की स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए हैं। अय्यर ने पिछले 10 मैचों में 308 रन बनाए हैं।
हसरंगा ने पिछले 8 मैच में 9 विकेट झटके हैं। अर्शदीप के नाम पिछले 9 मैच में 14 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह और ध्रुव जुरेल।
बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और श्रेयस अय्यर (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: रियान पराग (उपकप्तान), मार्को येन्सन और अजमतुल्लाह उमरजई।
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और फजलहक फारूकी।
RR और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।