
IPL 2025: LSG बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 59वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 9 मई को होगा।
LSG ने अपने 11 में से 5 मैच जीते हुए हैं। उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। अपने 11 में से 8 मैच जीत चुकी RCB के लिए भी यह मुकाबला काफी अहम है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों का बराबरी का रहा है मुकाबला
RCB और LSG के बीच IPL के इतिहास में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैच में RCB को जीत मिली है और 2 मैच LSG ने अपने नाम किए हैं।
इस संस्करण दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।
IPL 2024 में दोनों टीम सिर्फ 1 मैच में भिड़ी थी। उस मैच को LSG ने 28 रन से अपने नाम किया था। IPL 2023 में दोनों टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किया था।
टीम
ऐसी हो सकती है RCB की टीम
RCB इस संस्करण कमाल के फॉर्म में है। ऐसे में वह अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। चोटिल देवदत्त पडिक्कल की जगह स्वास्तिक चिकारा को मौका मिल सकता है।
बुखार के कारण पिछले 2 मैच से बाहर रहे फिल सॉल्ट LSG के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादश: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, स्वास्तिक चिकारा, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोस हेजलवुड और यश दयाल।
प्लेइंग इलेवन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है LSG की टीम
LSG को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ करारी हार मिली थी। ऐसे में वह उस हार को भूलाकर एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।
ऋषभ पंत का बल्ला इस संस्करण पूरी तरह से खामोश रहा है। ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, मयंक यादव और प्रिंस यादव।
जानकारी
ये हो सकते हैं दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
RCB: जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे और स्वप्निल सिंह। LSG: रवि बिश्नोई, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके और शाहबाज अहमद।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
पूरन ने पिछले 10 मुकाबलों में 192.52 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं। मार्करम के बल्ले से पिछले 10 मैच में 148.66 की स्ट्राइक रेट से 333 रन निकले हैं।
कोहली ने पिछले 10 मैच में 141.13 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए हैं।
दिग्वेश ने पिछले 10 मैच में 10 विकेट झटके हैं। भुवनेश्वर ने पिछले 10 मैच में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। हेजलवुड के नाम पिछले 9 मैच में 16 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन और फिल सॉल्ट।
बल्लेबाज: विराट कोहली (उपकप्तान), मिचेल मार्श, आयुष बडोनी और रजत पाटीदार।
ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम और क्रुणाल पांड्या (कप्तान)।
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और रवि बिश्नोई।
RCB और LSG के बीच होने वाला यह मैच 9 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।