Page Loader
IPL 2025: LSG ने MI को हराकर दर्ज की दूसरी जीत, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: LSG ने MI को हराकर दर्ज की दूसरी जीत, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स

Apr 04, 2025
11:32 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 201/8 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में MI की सूर्यकुमार यादव (67) के अर्धशतक के बाद भी 191/5 का ही स्कोर बना पाई और मैच हार गई। मैच में कई शानदार मोमेंट्स भी देखने को मिले। आइए उन सभी पर एक नजर डाल लेते हैं।

बल्लेबाजी

मिचेल मार्श ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

मैच में LSG के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने MI के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शानदार छक्का भी जड़ा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मार्श ने MI के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। वह अपनी पारी में 31 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें बोल्ट की गेंद पर मार्श का छक्का

कैच

कॉर्बिन बॉश ने पकड़ा पंत का शानदार कैच

मैच में LSG के कप्तान ऋषभ पंत कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और महज 2 रन बनाकर कैच आउट हो गए। MI के स्थानापन्न खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश ने शानदार कैच लपकते हुए पंत की पारी का अंत किया। दरअसल, हार्दिक पांड्या की एक हल्की बाउंसर को पंत समझ नहीं पाए और उसे लॉन्ग ऑफ क्षेत्र के उछाल बैठे। इस दौरान बॉश ने तेजी से दौड़ लगाई और फिर डाइव लगाते हुए पंत का दर्शनीय कैच लपक लिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पंच का कैच

गेंदबाजी

पाड्या IPL में 5 विकेट हाॅल लेने वाले पहले कप्तान बने

मैच में MI की ओर से कप्तान पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। वह इस लीग में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले कप्तान बने हैं। उन्होंने आखिरी ओवर में 2 विकेट हासिल कर यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। उन्होंने एडेन मार्करम (53), निकोलस पूरन (12), पंत (2), डेविड मिलर (27) और आकाश दीप (0) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 36 रन खर्च किए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पाड्या द्वारा आखिरी ओवर में लिए गए 2 विकेट

जाल

अपने ही जाल में खुद फंसे सूर्यकुमार

मैच में सूर्यकुमार 42 गेंदों में 67 रन बनाकर MI को जीत की ओर ले जा रहे थे, लेकिन वह वह खुद अपने ही जाल में फंस गए। दरअसल, सूर्यकुमार ऑफ स्टंप्स से बाहर पड़ी आवेश खान की गेंद को स्वीप कर थर्ड मैन सीमा रेखा के बाहर खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले से टकराकर फाइन लेग की ओर चली गई। वहां खड़े अब्दुल समद ने शानदार कैच लेकर MI की जीत की उम्मीदों को धूमिल कर दिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कैसे आउट हुए सूर्यकुमार