
IPL 2025: जोश हेजलवुड ने RR के खिलाफ चटकाए 4 विकेट, बने 'प्लेयर ऑफ द डे'
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रन से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की।
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/5 का स्कोर बनाया। जवाब में RR की टीम 194/9 का स्कोर ही बना सकी।
RCB की जीत में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का अहम योगदान रहा। उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। इसके चलते उन्हें 'प्लेयर ऑप द डे' चुना गया। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही हेजलवुड की गेंदबाजी?
हेजलवुड ने 206 रन का लक्ष्य लेकर उतरी RR को 72 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (49) के रूप में दूसरा झटका देते हुए अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और शिमरन हेटमायर (11), ध्रुव जुरेल (47) और जोफ्रा आर्चर (0) को भी अपना शिकार बनाते हुए RR को जीत से दूर कर दिया।
उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 33 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
उपलब्धि
हेजलवुड ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 150 विकेट
मैच में अपना दूसरा विकेट लेने के साथ ही हेजलवुड के टी-20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे हो गए।
वह अब तक 116 मैचों में 21.77 की औसत और 7.52 की इकॉनमी से 152 विकेट चटका चुके हैं। वह 6 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/12 का रहा है।
इसी तरह अपने तीसरे विकेट के साथ उनके IPL करियर में 50 विकेट पूरे हो गए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 76वें गेंदबाज बने हैं।
करियर
कैसा रहा है हेजलवुड का IPL करियर?
हेजलवुड ने साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 36 मैचों में करीब 22.00 की औसत और 8.00 की इकॉनमी रेट के साथ 51 विकेट पूरे कर चुके हैं। वह 2 बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
यह उनका RR के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/19 विकेट का था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Changed the game with his sharp skills 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2025
Josh Hazlewood is tonight's Player of the Match for producing a superb spell 👏
Scorecard ▶ https://t.co/mtgySHgAjc #TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/lN6BDXS3ak