
IPL 2025: जोश हेजलवुड ने की सुयश शर्मा की साहसिक गेंदबाजी की तारीफ, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज हो गया। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया।
इस जीत के बाद RCB के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने साथी स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा की गेंदबाजी की तारीफ की है।
हालांकि, सुयश ने 4 ओवरों में 47 रन खर्च किए, लेकिन सही समय पर आंद्रे रसेल (4) का विकेट लेकर KKR को 174/8 के स्कोर पर रोकने में मदद की।
प्रशंसा
हेजलवुड ने की सुयश के साहसिक प्रदर्शन की प्रशंसा
हेजलवुड ने सुयश के साहसिक प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा, "मुझे सचमुच लगता है कि इस सत्र में वह (सुयश) प्रत्येक मैच के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार करते रहेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने जो देखा है...आज रात भी, उन्होंने खतरनाक रसेल को आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करने में बहुत साहस दिखाया। वह एक बड़ा विकेट था।"
हेजलवुड कहा कि अगर सुयश विकेट नहीं लेते तो KKR की टीम 30 या उससे अधिक रन और बना सकती थी।
परिणाम
RCB ने ऐसे दर्ज की जीत
KKR ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (56) और सुनील नरेन (44) की पारियों के दम पर 174/8 का स्कोर बनाया था। RCB के लिए क्रुणाल पांड्या ने 3 और हेजलवुड ने 2 विकेट लिए।
जवाब में RCB ने विराट कोहली (59*) और फिलिप सॉल्ट (56) के अर्धशतकों की बदौलत 22 गेंद शेष रहते जीत दर्ज कर ली।
हेजलवुड ने कहा, "सुयश में शानदार कौशल है और वह आगे के मैचों में उनके खेल को विकसित होते देखने के लिए उत्साहित हैं।"