
IPL 2025: जोस बटलर ने RCB के खिलाफ लगाया अर्धशतक, बने हमारे 'प्लेयर ऑफ द डे'
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में GT ने 170 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल किया।
इस जीत में नाबाद 73 रन की पारी खेलने वाले जोस बटलर की अहम भूमिका रही। वह हमारे 'प्लेयर ऑफ द डे' बने।
पारी
शानदार रही बटलर की पारी
GT ने जब 32 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब बटलर क्रीज पर आए। उन्होंने चिन्नास्वामी की पिच पर अच्छी बल्लेबाजी की और मौके मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए।
बटलर ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका IPL में 21वां अर्धशतक रहा।
उन्होंने दूसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन (49) के साथ मिलकर 47 गेंदों में 75 रन की साझेदारी भी की। वह 39 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे।
आंकड़े
ऐसा है बटलर का IPL करियर
बटलर ने साल 2016 में अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब 110 मैच में करीब 39 की औसत और 148.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,748 रन बना चुके हैं।
इसमें 7 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन का रहा है।
वह इस लीग इतिहास में दूसरे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। सर्वाधिक शतकों की सूची में सिर्फ विराट कोहली (8) उनसे आगे हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती GT की टीम
RCB ने कोहली (7), देवदत्त पडिक्कल (7) और फिल सॉल्ट (14) के विकेट जल्दी खो दिए। इसके बाद लिविंगस्टोन ने अर्धशतक लगाया।
वहीं टिम डेविड ने 18 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम को 169/9 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में GT को शुभमन गिल (14) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बटलर, सुदर्शन (49) और शेरफेन रदरफोर्ड (30*) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई।