Page Loader
IPL 2025: DC और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: DC और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए

Mar 29, 2025
06:03 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 30 मार्च को होगा। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। DC को अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जीत तो SRH को अपने दूसरे मुकाबले में LSG से हार मिली थी। ऐसे में दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। आइए दोनों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन जान लेते हैं।

हेड-टू-हेड

DC के खिलाफ SRH का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक SRH का पलड़ा भारी रहा है। DC और SRH की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 13 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं और 11 मैच में DC को जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेले गया था और वह मुकाबला SRH ने 67 रन से अपने नाम किया था।

प्रदर्शन

DC के प्रमुख खिलाड़ियों का SRH के खिलाफ प्रदर्शन

DC के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने SRH के खिलाफ 13 पारियों में 38.08 की औसत और 121.22 की स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रन है। फाफ डु प्लेसिस ने SRH के खिलाफ 19 मैच में 143 की स्ट्राइक रेट से 571 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में अनुभवी मिचेल स्टार्क ने 6 मैच में 8.26 की इकॉनमी से SRH के खिलाफ 8 विकेट लिए हैं।

आंकड़े

SRH के प्रमुख खिलाड़ियों का DC के खिलाफ प्रदर्शन

SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने DC के खिलाफ 2 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 45.50 की औसत और 267.65 की स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने DC के खिलाफ 7 पारियों में एक अर्धशतक की बदौलत 133 रन बनाए हैं। SRH के कप्तान पैट कमिंस DC के खिलाफ 5 मैच में 29.33 की औसत के साथ 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

स्टेडियम

डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?

यह मैदान IPL के 16 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने और 8 बाद में बल्लेबाजी करने वाली ने जीते हैं। DC ने यहां कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 4 में जीत और 4 में हार मिली है। SRH ने इस मैदान पर अब तक 8 मुकाबले खेले हैं। 3 मैच में उसे जीत मिली है और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।