
IPL 2025: हरभजन सिंह ने स्पिनरों से की आक्रामक गेंदबाजी करने की अपील
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में स्पिन गेंदबाजी की वर्तमान स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त की है।
उनका मानना है कि कई स्पिनर बहुत रक्षात्मक होकर खेल रहे हैं और पर्याप्त आक्रामक नहीं हैं। उन्होंने स्पिनरों से आक्रामक गेंदबाजी करने की अपील की है।
बता दें कि वर्तमान में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के अनुकूल पिचें आम हो गई हैं। राशिद खान जैसे शीर्ष गेंदबाजों को भी विकेट लेने में संघर्ष करना पड़ा है।
अपील
हरभजन ने स्पिनरों से क्या की अपील?
हरभजन सिंह का मानना है कि रक्षात्मक होने की प्रवृत्ति स्पिन गेंदबाजी की कला को नुकसान पहुंचा रही है। वह चाहते हैं कि गेंदबाज ज्यादा आक्रामक होकर खेलें।
इंडिया टुडे के अनुसार हरभजन ने कहा, "मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि टी-20 या IPL में कई स्पिनर तेज गेंदबाजों की तरह गेंदबाजी कर रहे हैं। वे गेंद को स्पिन नहीं करा रहे हैं। वे आक्रमण नहीं कर रहे हैं और विकेट लेने का इरादा नहीं रखते हैं।"
स्वागत
हरभजन ने लार के इस्तेमाल की अनुमति का स्वागत किया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गेंद को चमकाने के लिए लार (सलाइवा) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटा दिया है, जिसे कोविड-19 महामारी के दौरान लगाया गया था।
इस पर हरभजन ने कहा, "यह अच्छी बात है कि गेंदबाज फिर से लार का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों के लिए अच्छी बात है। जल्द ही हम इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखेंगे क्योंकि लार से गेंद को चमकाना काफी आसान हो जाता है।"
उम्मीद
हरभजन को इन खिलाड़ियों से है अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
IPL 2025 को देखते हुए हरभजन सिंह को रियान पराग से काफी उम्मीदें हैं, जो नियमित कप्तान संजू सैमसन की अनुपस्थिति में शुरुआती तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी नजरें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन पर रहेगी। तीनों ही इस बार कुछ अलग करते नजर आ सकते हैं।
गेंदबाजों में उन्होंने अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को अहम खिलाड़ी बताया।