
IPL 2025: DC बनाम GT मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 60वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से अरुण जेटली स्टेडियम में 18 मई को होगा।
अब तक DC ने 11 में से 6 मैच जीते हैं, जबकि GT ने 11 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली GT अगला मैच जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहेगी।
आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में बराबरी का मुकाबला रहा है।
दोनों टीमें 6 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 3 मुकाबले DC ने अपने नाम किए हैं, वहीं GT ने भी 3 मैच जीते हैं।
IPL 2025 की पहली भिड़ंत में GT ने जीत हासिल की थी।
IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। दोनों मुकाबलों को DC ने अपने नाम किया था।
DC
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है DC
DC के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं।
उनकी जगह पर टीम में शामिल किए गए मुस्तफिजुर रहमान को मौका मिल सकता है। उनके साथ-साथ टी नटराजन दूसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हो सकते हैं।
संभावित टीम: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मुस्तफिजुर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव और टी नटराजन।
GT
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है GT
GT के पास जोस बटलर और कगिसो रबाडा जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सिर्फ लीग स्टेज तक उपलब्ध हैं।
ये दोनों खिलाड़ी बचे हुए मैचों में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे।
GT की टीम शुभमन गिल और साई सुदर्शन से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी।
संभावित टीम: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
जानकारी
ये खिलाड़ी हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
DC: आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, विप्रज निगम, करुण नायर और मोहित शर्मा। GT: वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, और इशांत शर्मा।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
IPL 2025 में सुदर्शन ने 11 पारियों में 46.27 की औसत और 153.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 509 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 82 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए।
गिल ने 11 पारियों में 50.80 की औसत से 508 रन बनाए। केएल राहुल ने 47.62 की औसत से 381 रन अपने नाम किए।
गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 11 मैचों में 16.45 की औसत से 20 विकेट चटकाए।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान) और केएल राहुल।
बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस, शुभमन गिल, साई सुदर्शन (उपकप्तान) और ट्रिस्टन स्टब्स।
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल ।
गेंदबाज: कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और मोहम्मद सिराज।
GT और DC के बीच होने वाला यह मैच 18 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।