
IPL 2025 नीलामी: डेविड वार्नर को नहीं मिला कोई खरीदार
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला है।
इस नीलामी में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये निर्धारित था।
वह पिछले सीजन में भारत की इस प्रतिष्ठित लीग में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेले थे।
दिलचस्प रूप से वार्नर इस लीग इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
बेमिसाल रहा है वार्नर का IPL करियर
वार्नर ने 2009 से लेकर 2024 तक IPL में कुल 184 मैच खेले, जिसमें 40.52 की औसत और 139.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,565 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 126 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 62 अर्धशतक लगाए थे।
वह लीग में फिलहाल कुल चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
IPL 2024 में 8 पारियों में 134.40 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए थे।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
David Warner remains UNSOLD!#TATAIPLAuction | #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) November 25, 2024