IPL 2025: अक्षर पटेल कर सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं।
समचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, DC प्रबंधन उन्हें कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है।
यह घटनाक्रम मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी द्वारा केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस को खरीदने के बाद सामने आया है। दोनों ही खिलाड़ी IPL टीमों की कप्तानी कर चुके हैं।
इसके बाद भी अक्षर को कप्तान बनाना टीम के उन पर विश्ववास को दर्शाता है।
संकेत
DC के सह-मालिक ने भी दिए थे संकेत
गत दिनों DC के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने भी संकेत दिया था कि IPL 2025 की नीलामी के बाद अक्षर फ्रेंचाइजी के भावी कप्तान हो सकते हैं।
उन्होंने कहा था, "अक्षर पटेल बहुत लंबे समय (साल 2019) से फ्रेंचाइजी के साथ हैं और वह पिछले सत्र में टीम के उपकप्तान भी थे।"
जिंदल के इस बयान के बाद से ही अक्षर को टीम का कप्तान बनाए जाने की अटकलों को बल मिला था और टीम ने प्रयास शुरू कर दिए।
अनुभव
कैसा है अक्षर का कप्तानी का अनुभव?
अक्षर ने इससे पहले IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में DC का नेतृत्व किया था क्योंकि ऋषभ पंत को BCCI ने एक मैच के लिए निलंबित कर दिया था।
हाल ही में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है।
अक्षर ने IPL के 150 मैचों में 21.47 की औसत से 1,653 रन बनाए हैं। इसी तरह 123 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।