
IPL 2025: आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने रहाणे की रणनीति और निर्णय क्षमता पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं। बता दें, RCB में 175 रन के लक्ष्य को 22 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था।
सवाल
आकाश ने नरेन को देरी से गेंदबाजी पर लाने पर उठाया सवाल
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल 'आकाश चोपड़ा' पर KKR के खिलाफ फिलिप सॉल्ट के शानदार अर्धशतक की प्रशंसा की, लेकिन सुनील नरेन को देरी से गेंदबाजी पर लाने के रहाणे के निर्णय की आलोचना की।
आकाश ने कहा, "सॉल्ट की फॉर्म पर सवालिया निशान था। यह विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के साथ RCB के लिए एक और उपलब्धि है, लेकिन आप (रहाणे) नरेन को क्यों नहीं ला रहे थे? आप किसका इंतजार कर रहे थे?"
तारीफ
आकाश ने की पाटीदार की तारीफ
आकाश ने रहाणे के निर्णय की आलोचना उस समय की जब नरेन को 8वें ओवर में गेंदबाजी पर लाया गया और उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया।
आकाश ने रजत पाटीदार के शानदार प्रदर्शन पर भी जोर दिया, जिन्होंने नरेन के खिलाफ 14 गेंदों में 3 छक्के जड़ दिए।
उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा दोनों मिलकर भी 13-14 सालों में नरेन के खिलाफ केवल 4 छक्के लगा पाए हैं।