IPL 2024: विराट कोहली की सुरक्षा को खतरा, RCB ने रद्द किया अभ्यास सत्र- रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। इस बीच खबर ये है कि RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को धमकी मिली है, जिसके चलते RCB ने अभ्यास सत्र रद्द कर दिया। इसके साथ-साथ RCB और RR ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं की। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों के संदेह में की गिरफ्तारी
आनंदबाजार पत्रिका के मुताबिक, गुजरात पुलिस के अधिकारियों ने संकेत दिए कि RCB द्वारा अपना अभ्यास सत्र रद्द करने और दोनों टीमों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने का कारण कोहली के लिए सुरक्षा खतरा था। गुजरात पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों के संदेह में सोमवार रात अहमदाबाद हवाई अड्डे से 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने कथित तौर पर आरोपियों के ठिकाने की तलाशी के बाद हथियार और संदिग्ध वीडियो भी बरामद किए हैं।
RCB के टीम होटल में की गई कड़ी सुरक्षा
RCB की ओर से अपने अभ्यास सत्र को रद्द करने को लेकर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। दूसरी तरफ RR ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और महत्वपूर्ण मैच से पहले खूब पसीना बहाया। हालांकि, RR ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। RCB के टीम होटल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कड़ी सुरक्षा के चलते मीडिया कर्मियों को भी RCB के होटल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी।
RCB ने लगातार 6 जीतने के बाद प्लेऑफ में किया प्रवेश
RCB ने 2022 के बाद प्लेऑफ में प्रवेश किया है। लीग स्टेज में RCB ने अपने 7 मैच जीते और इतने ही मैचों में शिकस्त झेली। फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में 14 अंको के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहते हुए RCB ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया। दिलचस्प रूप से RCB ने अपने शुरुआती 8 में से 7 मैच गंवाए थे। इसके बाद अगले 6 मैचों को जीतते हुए RCB ने प्लेऑफ में प्रवेश किया।
जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं कोहली
IPL 2024 में कोहली जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 14 मैचों में 64.36 की औसत और 155.60 की स्ट्राइक रेट के साथ 708 रन बनाए हैं। कोहली ने RR के खिलाफ 30 मैचों की 29 पारियों में 30.46 की औसत और 119.44 की स्ट्राइक रेट से 731 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 4 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* रन का रहा है।