IPL 2024: क्या है RCB की मजबूती और कमजोरी? आंकड़ो से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपने अभियान की शुरुआत पहले दिन ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ करेगी। RCB अब तक 1 खिताब भी नहीं जीत सकी है और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में टीम इस बार हर हाल में इतिहास बदलना चाहेगी। आइए इस बीच RCB की कमजोरी, ताकत और बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हैं।
RCB की पूरी टीम पर एक नजर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ को IPL 2024 के लिए RCB ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसी है RCB की पूरी टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कर्रन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान।
शानदार है RCB का बल्लेबाजी क्रम
RCB के बल्लेबाजी क्रम में डु प्लेसिस, मैक्सवेल, कोहली और कार्तिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनसे बल्लेबाजी क्रम संतुलित नजर आ रहा है। इनके अलावा पाटीदार और ग्रीन भी अच्छे विकल्प हैं, जो कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे। पिछले सीजन में RCB से सर्वाधिक रन कप्तान डु प्लेसिस (730) ने बनाए थे। वह इस बार भी अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने का प्रयास करेंगे। पिछले सीजन 2 शतक के साथ कोहली के बल्ले से 639 रन निकले थे।
अभी भी स्पिन गेंदबाजी कमजोर
RCB का स्पिन विभाग बेहद कमजोर नजर आ रहा है। टीम में कर्ण शर्मा के तौर पर भारतीय स्पिनर मौजूद है, लेकिन वह बहुत कम ही खेलते हुए नजर आते हैं। मयंक डागर टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनके पास भी अनुभव की कमी है। ऐसे में महिपाल लोमरोर और ग्लेन मैक्सवेल स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। पूरे सीजन RCB को एक विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाज की कमी खलने वाली है।
तेज गेंदबाजी भी उतनी अच्छी नहीं
RCB के पास मोहम्मद सिराज एकमात्र एक ऐसा तेज गेंदबाज है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या IPL हर जगह कमाल का प्रदर्शन करता आ रहा है। इस सीजन के लिए RCB ने अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम कर्रन और यश दयाल को अपने साथ जोड़ा है। फर्ग्यूसन को छोड़ दें तो और सभी खिलाड़ियों की गेंदबाजी पिछले कुछ दिनों से कुछ खास नहीं रही है। ऐसे में RCB के लिए तेज गेंदबाजी भी एक बड़ी समस्या है।
ये हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन
RCB की संभावित एकादश पर एक नजर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, अल्जEरी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा/मयंक डागर, और आकाश दीप/यश दयाल। आकाश दीप हाल ही में टेस्ट क्रिकेट खेले थे।