IPL 2024: क्या है मुंबई इंडियंस की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है, जिसमें मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेलेगी। लीग इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक MI के लिए पिछले कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे हैं। इस सीजन टीम नए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ उतरेगी। वह रोहित शर्मा की जगह टीम के कप्तान बनाए गए हैं। ऐसे में आइए इस टीम का विश्लेषण करते हैं।
ऐसी है मुंबई की पूरी टीम
पिछले सीजन MI फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। IPL 2024 के लिए टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसी है MI की पूरी टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमनधीर सिंह, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी और शिवालिक शर्मा।
मजबूत दिख रहा है MI का बल्लेबाजी विभाग
हमेशा की तरह MI का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आ रहा है। टीम में रोहित के अलावा ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े भारतीय नाम मौजूद हैं। विदेशी बल्लेबाजों में टिम डेविड और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे खिलाड़ी हैं, जो विश्व भर की तमाम लीग में शिरकत कर रहे हैं। इनके अलावा नेहल बढेरा जैसे युवा बल्लेबाज हैं जिनके कारण टीम की बल्लेबाजी और मजबूती हुई है।
अच्छे स्पिन गेंदबाजों की कमी
MI के पास विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाजों की कमी है। पीयूष चावला को छोड़ दें तो टीम के पास शम्स मुलानी, कुमार कार्तिकेय और मोहम्मद नबी जैसे विकल्प हैं। नबी का प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल ही लग रहा है। मुलानी के पास IPL खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। कार्तिकेय अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन उनके पास अनुभव की कमी है। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों की कमी MI के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
फिनिशर की हुई वापसी
MI को IPL के इतिहास की सबसे सफल टीम बनाने में किरोन पोलार्ड और हार्दिक का अहम योगदान है। ऐसे में हार्दिक की वापसी से टीम मजबूत होगी। अब मैच को खत्म करने में पोलार्ड का रोल डेविड निभाते नजर आ सकते हैं। पोलार्ड इस समय टीम के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच के तौर पर मौजूद हैं। पिछले सीजन टीम एक मैच फिनिशर की कमी महसूस कर रही थी, अब टीम का यह सबसे मजबूत पक्ष साबित हो सकता है।
मुंबई के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण
जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण MI का पिछला सीजन नहीं खेले थे। उनका चोटिल होकर बाहर हो जाना टीम के लिए सबसे बड़ा झटका था। ऐसे में उनकी वापसी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाएगी। MI में इस बार आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका और नुवान तुषारा जैसे तेज गेंदबाज खेलते नजर आएंगे। ये सभी तेज गेंदबाज अपने शानदार प्रदर्शन से मैच में अंतर पैदा करने की क्षमता रखते हैं।