IPL 2024: क्या है सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण
क्या है खबर?
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में नए कप्तान पैट कमिंस के साथ उतरेगी।
पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। टीम ने 14 मुकाबले खेले थे, 4 में उन्हें जीत और 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।
हैदराबाद अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलेगी।
आइए इस बीच हैदराबाद की कमजोरी, ताकत और बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में जानते हैं।
टीम
SRH की पूरी टीम पर एक नजर
ऐसी है SRH की पूरी टीम: अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, मार्को येंसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह और जथावेध सुब्रमण्यन।
पिछले सीजन मार्करम SRH के कप्तान थे। इस सीजन उनको कप्तान नहीं बनाया गया है।
मजबूती
क्या है टीम की मजबूती?
SRH के पास राहुल, क्लासेन, हेड, फिलिप्स और मार्करम जैसे बल्लेबाज हैं जो तेजी से रन बनाते हैं। इनके अलावा मयंक और अभिषेक जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी हैं।
मयंक IPL के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल हैं, वहीं अभिषेक भी बल्लेबाजी में अहम योगदान दे सकते हैं।
नटराजन, कमिंस, भुवनेश्वर और उमरान के कारण हैदराबाद की तेज गेंदबाजी भी शानदार नजर आ रही है। हसंरगा और सुंदर के रूप में टीम के पास 2 शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हैं।
कमजोरी
क्या है टीम की कमजोरी?
मयंक और राहुल के अलावा हैदराबाद के पास कोई अनुभवी भारतीय बल्लेबाज नहीं है। अभिषेक ने भले ही अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उनके पास अनुभव की कमी है।
टीम के पास विदेशी खिलाड़ी काफी ज्यादा हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी का चुनाव करना है, यह टीम के लिए बड़ी समस्या होगी।
फिनिशर के रूप में टीम के पास क्लासेन के अलावा और कोई विकल्प नजर नहीं आता।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है हैदराबाद
हैदराबाद अभिषेक और मयंक की जोड़ी के साथ पारी की शुरुआत कर सकती है। इसके बाद राहुल, मार्करम और क्लासेन तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर खेलते नजर आ सकते हैं।
फिलिप्स और सुंदर मध्यक्रम में अन्य विकल्प हो सकते हैं। इन बल्लेबाजों को मैच फिनिशर के तौर पर भी देखा जा सकता है।
तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर, कमिंस और उमरान को मौका मिल सकता है। स्पिन गेंदबाजी की कमान शाहबाज अहमद संभाल सकते हैं।