Page Loader
IPL 2024: अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे प्लेऑफ मुकाबले, जानिए कब होगा फाइनल
IPL 2024 का शेड्यूल आ गया है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे प्लेऑफ मुकाबले, जानिए कब होगा फाइनल

Mar 25, 2024
05:35 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का बचा हुआ शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसी के साथ यह तय हो गया है कि कोई भी मुकाबला देश से बाहर नहीं खेला जाएगा। सभी 74 मैच भारत में ही खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे। पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने यह खिताब जीता था। ऐसे में आइए मुकाबलों पर एक नजर डाल लेते हैं।

मैच

कहां और कब खेले जाएंगे मुकाबले?

IPL 2024 का क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच 24 और 26 मई को चेन्नई के एम ए चिदंबरम में खेला जाएगा। सीजन का 22वां मैच 8 अप्रैल को खेला जाएगा। पहले मैच की तरह इस मुकाबले में भी CSK खेलते हुए नजर आएगी। उनका सामना 2 बार की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पूरा शेड्यूल 

मुकाबले

धर्मशाला और गुवाहाटी में खेले जाएंगे मुकाबले 

शेड्यूल के अनुसार पंजाब किंग्स (PBSK) अपने दूसरे घरेलू मैदान धर्मशाला में भी कुछ मैच खेलेंगे। 5 मई को CSK का सामना PBKS से यहां होगा। 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस मैदान पर खेलती हुई नजर आएगी। राजस्थान रॉयल्स (RR) के कुछ मुकाबले गुवाहाटी में खेले जाएंगे। 15 मई को उनका सामना PBKS और 19 मई को यह टीम KKR के खिलाफ खेलगी। KKR और RR के बीच होने वाला मुकाबला आखिरी लीग मैच होगा।

सीजन

पहले भी लोकसभा चुनाव के समय हो चुका है IPL

पहले भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लोकसभा चुनाव के दौरान लीग का आयोजन कराया था। IPL के कार्यकाल के दौरान साल 2009, 2014 और 2019 में आम चुनाव हुए थे। टूर्नामेंट को दूसरे संस्करण के लिए पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिया गया था। 7वें संस्करण के पहले भाग की मेजबानी भारत में की गई थी और शेष मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किए गए थे।

इतिहास

IPL के इतिहास पर एक नजर 

IPL का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था। मुंबई इंडियंस (MI) और CSK ने सबसे ज्यादा 5-5 बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। KKR 2 बार चैंपियन बनी है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH),गुजरात टाइटंस (GT) और डेकेन चार्जस ने 1-1 बार खिताब अपने नाम किया है। IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन RCB के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (7,248) ने बनाए हैं। सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल (188) ने लिए हैं।