Page Loader
IPL 2024: संजू सैमसन को दोहरा झटका, हार के बाद लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना
संजू सैमसन पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: संजू सैमसन को दोहरा झटका, हार के बाद लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

Apr 11, 2024
02:02 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 24वें मुकाबले में बुधवार रात को राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हार झेलने के बाद एक और बड़ा झटका लगा है। मैच में RR की ओर से धीमी ओवर गति बनाए रखने को लेकर सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मैच के बाद सैमसन ने गलती मान ली और आगे के मैचों में ओवर गति को बनाए रखने का भरोसा दिलाया है।

बयान

IPL की ओर से जारी किया गया बयान

IPL की ओर से कहा गया है, "फील्डिंग के दौरान RR की ओवर गति काफी धीमी रही थी। वह निर्धारित समय तक 2 ओवर पीछे थी। चूंकि, न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह RR का इस संस्करण में पहला अपराध था। ऐसे में कप्तान सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।" बता दें कि मैच के बाद सैमसन ने मैच रैफरी के सामने धीमी ओवर गति का अपराध स्वीकार कर लिया था।

परिणाम

GT ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से दर्ज की जीत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने रियान पराग (76) और कप्तान सैमसन (46) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 196/3 का स्कोर बनाया। GT से उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया। जवाब में GT ने कप्तान शुभमन गिल (72), साई सुदर्शन (35) और राशिद (24) की पारियों से 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। RR की ओर से कुलदीप सेन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।