IPL में RCB और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 30वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। SRH ने इस सीजन अब तक 5 मुकाबले खेले हैं। 3 मैच में उसे जीत और 2 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। RCB ने 6 मैच खेले हैं, उन्हें सिर्फ 1 मैच में जीत और 5 मुकाबलों में हार मिली है। ऐसे में आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
दोनों टीमों के बीच कड़ा रहा है मुकाबला
IPL में अब तक दोनों टीमों के बीच 36 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 12 मैच में SRH को जीत मिली है, जबकि 10 मैच RCB ने अपने नाम किए हैं। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। IPL 2023 में हुई इकलौती भिड़ंत में RCB ने SRH को 8 विकेट से मात दी थी। दोनों टीमों के बीच सर्वोच्च स्कोर SRH (231) ने बनाया है। RCB के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीत बेहद जरूरी है।
RCB के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन
RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने SRH के खिलाफ 21 मुकाबले खेले हैं। इसकी 21 पारियों में उन्होंने 35.21 की औसत और 139.66 की स्ट्राइक रेट से 669 रन बनाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ 16 मैच खेले हैं और 24.21 की औसत और 149.33 की स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं। मोहम्मद सिराज ने SRH के खिलाफ 10 मुकाबलों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं।
SRH के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन
SRH के राहुल त्रिपाठी ने RCB के खिलाफ 13 मुकाबले खेले हैं। इसकी 12 पारियों में उन्होंने 40.50 की ओसत और 134.43 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं। मयंक अग्रवाल ने इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ 12 मैच खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 25.83 की औसत और 127.57 की स्ट्राइक रेट से 310 रन निकले हैं। भुवनेश्वर कुमार ने RCB के खिलाफ 21 मुकाबलों में 18 विकेट झटके हैं।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
RCB ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 87 मुकाबले खेले हैं। 40 मैच में टीम को जीत और 42 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। 1 मैच टाई रहा है और 4 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इस मैदान पर टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 263 रन है। SRH ने यहां 8 मुकाबले खेले हैं, 2 मैच में उन्हें जीत और 6 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है।