
IPL 2024: क्या है राजस्थान रॉयल्स की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की उपविजेता रही राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2023 में 5वें स्थान पर रही थी। टीम ने 14 मुकाबले खेले थे। 7 मैच में उन्हें जीत और इतने ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
इस सीजन संजू सैमसन की कप्तानी में वह और बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
आइए इस बीच राजस्थान की कमजोरी, ताकत और बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में जानते हैं।
टीम
ऐसी है RR की पूरी टीम
RR की पूरी टीम पर एक नजर: संजू सैमसन (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, आवेश खान (लखनऊ से ट्रेड), यशस्वी जायसवाल, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़ ,जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा, शिमरन हेटमायर, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक और नंद्रे बर्गर।
RR के पूरे दल में सिर्फ 22 खिलाड़ी हैं। IPL में खेल रही 10 टीमों में यह सबसे छोटा दल है।
मजबूती
हर क्षेत्र में है टीम के पास शानदार खिलाड़ी
राजस्थान के पास शीर्ष क्रम में कई धमाकेदार बल्लेबाज मौजूद हैं। बटलर के अलावा टीम के पास यशस्वी और सैमसन हैं जो कभी भी मैच बदल सकते हैं।
लेग स्पिनर चहल IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। गेंदबाजी में उनका साथ देने के लिए टीम के पास अनुभवी अश्विन और बोल्ट हैं।
अन्य गेंदबाजी विकल्प में टीम के पास नवदीप सैनी, आवेश खान, संदीप शर्मा, नंद्रे बर्गर और कुलदीप सेन मौजूद हैं।
कमजोरी
यह है राजस्थान की सबसे बड़ी कमजोरी
राजस्थान की बड़ी कमजोरी टीम के पास अच्छा ऑलराउंडर का ना होना है। टीम के पास एक भी विश्व स्तरीय ऑलराउंडर नहीं है।
रियान पराग पर टीम ने कई बार भरोसा जताया, लेकिन 1 या 2 मैच को छोड़ दें तो वो कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं।
हालांकि, इस सीजन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम एक बार फिर उनपर भरोसा जता सकती है।
रोवमैन पॉवेल भी एक ऑलराउंडर के विकल्प हो सकते हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है RR की प्लेइंग इलेवन
RR की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग/ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल।
RR सिर्फ 1 बार साल 2008 में IPL की चैंपियन बनी थी। ऐसे में वह एक बार फिर उस सपने को दोहराना चाहेगी।
टीम के कोच कुमार संगकारा होंगे। यशस्वी जिस फॉर्म में चल रहे हैं। उनसे भी टीम को काफी उम्मीद होगी।