LOADING...
IPL 2024: चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स पर हुई करोड़ों की बारिश, जानिए किसे क्या मिला 
KKR तीसरी बार चैंपियन बनी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स पर हुई करोड़ों की बारिश, जानिए किसे क्या मिला 

May 27, 2024
12:26 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का समापन हो गया है। 22 मार्च से शुरू हुई दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में कई शानदार मैच देखने को मिले। फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही KKR और SRH सहित अन्य टीमों पर करोड़ों रुपयों की बारिश भी हुई। आइए जानते हैं कि किस टीम और किन खिलाड़ियों को क्या क्या मिला।

टीम

किस टीम को कितनी इनामी राशि मिली? 

IPL 2024 का खिताब जीतने वाली KKR को 20 करोड़ रुपये मिले और सीजन की उपविजेता रही SRH को 12.5 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली। तीसरे स्थान पर रही राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 करोड़ और चौथे स्थान पर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6.50 करोड़ रुपये मिले। RR को क्वालीफायर-2 में SRH ने हराया था और संजू सैमसन की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। RCB की टीम RR से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई थी।

आरेंज कैप 

ऑरेंज कैप जीतने वाले विराट कोहली को क्या मिला? 

इस सीजन विराट कोहली ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया। वह IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्हें इस कमाल प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपये मिले। इस सीजन कोहली ने 15 मैच की 15 पारियों में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए थे। इसके अलावा 'मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन' सुनील नरेन को चुना गया। इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये इनामी राशि मिली।

Advertisement

पर्पल कैप

पर्पल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल को क्या मिला?

इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज पंजाब किंग्स (PBKS) के हर्षल पटेल रहे। उन्होंने 14 मैच में 24 विकेट झटके। उन्हें इस कमाल के प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपये मिले। हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी टीमों को पूरे सीजन परेशान किया। वरुण चक्रवर्ती 21 विकेट के साथ दूसरे और जसप्रीत बुमराह 20 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Advertisement

अवार्ड

नितीश रेड्डी बने  'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन'

SRH के युवा सनसनी नितीश रेड्डी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन बने। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम मिला। रेड्डी ने 15 मैच में 2 बार नाबाद रहते हुए 33.67 की औसत और 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76* रन रहा। गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी ने 3 विकेट झटके।

अन्य 

ये खिलाड़ी भी हुए मालामाल 

रमनदीप सिंह को 'कैच ऑफ द सीजन' का अवार्ड दिया गया। उन्होंने अर्शिन कुलकर्णी का शानदार कैच लपका था। उन्हें 10 लाख रुपये मिले। सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले ट्रेविस हेड को 10 लाख रुपये मिले। सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले अभिषेक शर्मा को भी 10 लाख रुपये मिले। जेक फ्रेजर मैकगर्क को 'स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' के अवार्ड के साथ 10 लाख रुपये मिले। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद को शानदार स्टेडियम के लिए 50 लाख रुपये मिले।

Advertisement