IPL 2024: पर्पल कैप के लिए इन खिलाड़ियों के बीच हो सकता है मुकाबला, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के बीच खेला जाएगा।
लीग में कई गेंदबाजों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और अनुभवी राशिद खान 'पर्पल कैप' जीतने के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।
पिछले 3 IPL सीजन से भारतीय गेंदबाज ही पर्पल कैप जीतते आए हैं। ऐसे में आइए संभावित दावेदारों पर नजर डालते हैं।
#1
जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले साल चोटिल होने के कारण एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। ऐसे में इस सीजन इस खिलाड़ी से MI को काफी उम्मीदें होंगी।
उनका हालिया फॉर्म कमाल का रहा है। ऐसे में वह पर्पल कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं।
अब तक इस खिलाड़ी ने 120 IPL मैच खेले हैं और 23.30 की औसत से 145 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/10 का रहा है।
#2
युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने साल 2022 में पर्पल कैप जीता था। उन्होंने 17 मैच में 27 विकेट झटके थे। उनकी औसत 19.51 और इकॉनमी रेट 7.75 की रही थी।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला यह खिलाड़ी इस बार भी कमाल कर सकता है। चहल के नाम 145 मैच में 187 विकेट है। उनकी औसत 21.68 की रही है।
वह 6 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।
#3
राशिद खान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज राशिद खान गुजरात टाइटंस (GT) के लिए IPL में खेलते हैं। उन्होंने पिछले सीजन 17 मुकाबलों में 20.44 की औसत से 27 विकेट लिए थे।
उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया था और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/30 का रहा था।
वह IPL में 109 मैच खेल चुके हैं और 139 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में वह इस सीजन पर्पल कैप जीतने के एक बड़े दावेदार बन सकते हैं।
#4
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टार्क साल 2015 के बाद इस लीग में खेलेंगे।
वह 2018 में KKR की टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।
स्टार्क ने IPL में 27 मैच खेले हैं और 20.38 की औसत से 34 विकेट लिए हैं। यह तेज गेंदबाज हाल के दिनों में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते आया है।
#5
कगिसो रबाडा
साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए पर्पल कैप जीत चुके कगिसो रबाडा इस सीजन भी फिर यह कारनामा कर सकते हैं।
पिछले सीजन रबाडा सिर्फ 6 मैच खेल पाए थे। अभी वह पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा हैं। साल 2022 में इस खिलाड़ी ने 13 मैच में 23 विकेट झटके थे।
रबाडा ने 69 IPL मैचों में 20.74 की शानदार औसत के साथ 106 विकेट झटके हैं। उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं।