IPL 2024: RR बनाम LSG मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होना है।
यह मैच रविवार (24 मार्च) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) में खेला जाएगा।
यह स्टेडियम RR का घरेलू मैदान है और इस संस्करण के पहले चरण में इसे 3 मैचों की मेजबानी मिली है। कल होने वाला मैच यहां सीजन का पहला मैच होगा।
आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
SMS स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो आमतौर पर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है।
यहां पिछले कुछ मैचों में टीमों ने 200 से अधिक के स्कोर बनाए थे।
रविवार को होने वाले मैच के शुरुआती ओवरों से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। चूंकि मैदान की बाउंड्री बड़ी हैं, इसलिए बल्लेबाजों को रन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने के इरादे से उतरेगी।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 24 मार्च को जयुपर का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। यहां दोपहर में मैच होने के कारण खिलाड़ियों को गर्मी से दो-चार होना पड़ सकता है।
आंकड़े
52 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है SMS स्टेडियम
यह स्टेडियम अब तक IPL के 52 मैचों की मेजबानी कर चुका है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 18 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 मैच जीते हैं।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 164 और दूसरी का 166 रन है।
इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर SRH (217/6, IPL 2023) और न्यूनतम स्कोर RR (59/10, IPL 2023) के नाम दर्ज है।
यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी अजिंक्य रहाणे (105* बनाम DC, 2019) ने खेली थी।
इतिहास
1983 में खेला गया था पहला अंतरराष्ट्रीय मैच
इस स्टेडियम का निर्माण वर्ष 1969 में हुआ था। यहां 30,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
स्टेडियम का नामकरण जयपुर के पूर्व महाराज 'सवाई मानसिंह द्वितीय' के नाम पर रखा गया है।
यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) 1983 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। यहां पहला टेस्ट भारत और पाकिस्तान के बीच 1987 में खेला गया था।
यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और न्यूजीलैंड (2021) के बीच खेला गया था।