IPL 2024: GT बनाम MI मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 5वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होना है। यह मैच रविवार (24 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम GT का घरेलू मैदान है और इस संस्करण के पहले चरण में इसे 3 मैचों की मेजबानी मिली है। यह मैच यहां सीजन का पहला मुकाबला होगा। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
किस तरह का रहता है इस पिच का मिजाज?
इस स्टेडियम में लाल और काली मिट्टी दोनों तरह की पिच हैं। लाल मिट्टी की पिच पर अच्छा उछाल होने से बल्लेबाज व गेंदबाजों को समान अवसर मिलते हैं। काली मिट्टी की पिच पर उछाल सामान्य होता है और स्पिनरों को मदद मिलती है। IPL 2023 में यहां सभी मैच हाई स्काेरिंग रहे थे। ऐसे में यह मैच भी रनों से भरी हुई पिच पर हो सकता है। ऐसे में दर्शकों को अच्छा मैच देखने को मिल सकता है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 24 मार्च को अहमदाबाद में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।
स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 27 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 165 रन है। यहा उच्चतम स्कोर GT (233/3, 2023) और न्यूनतम RR (102, 2014) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी शुभमन गिल (129 बनाम MI, 2023) ने खेली थी।
भारत का सर्वाधिक दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम
इस स्टेडियम का निर्माण वर्ष 1982 में हुआ था। इसकी दर्शक क्षमता 1,32,000 की है। 2021 में इसका नाम मोटेरा स्टेडियम से बदलकर भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया गया। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट) 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। पहला वनडे मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1984 में खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में खेला गया था।