Page Loader
IPL 2024: PBKS बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
RR इस सीजन सिर्फ एक मुकाबला हारी है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: PBKS बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 12, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 13 अप्रैल को खेला जाएगा। RR ने इस सीजन 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 4 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। PBKS ने इस सीजन 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में टीम को जीत और 3 मुकाबलों में हार मिली है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

PBKS के खिलाफ RR का पलड़ा रहा है भारी 

PBKS और RR के बीच IPL के इतिहास में अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान PBKS को 11 मैच में जीत मिली है, जबकि RR ने 15 मुकाबले जीते हैं। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। 1 मैच को PBKS ने अपने नाम किया था और 1 मुकाबला RR ने जीता था। IPL 2022 में दोनों टीम के बीच खेला गया एकमात्र मैच RR ने 6 विकेट से जीता था।

संयोजन 

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है PBKS 

PBKS के लिए टीम के कप्तान शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा रन नहीं बना पा रहे हैं। इससे टीम की बल्लेबाजी बेहद सधारण नजर आ रही हैं। ऐसे में RR के खिलाफ मुकाबले में इन खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। शशांक सिंह से एक और अच्छी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम कर्रन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है RR 

RR इस सीजन सिर्फ एक मुकाबला हारी है। ऐसे में कप्तान संजू सैमसन अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अभी तक इस सीजन कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनसे टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

RR: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे और संदीप शर्मा। PBKS: नाथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह, राहुल चाहर, वैधथ कावेरप्पा और लियाम लिविंगस्टोन।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

धवन ने पिछले 10 मुकाबले में 26.30 की औसत और 127.66 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं। सैमसन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 157.75 की स्ट्राइक रेट से 396 रन निकले हैं। पराग ने पिछले 7 मुकाबलों में 155.73 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए हैं। अर्शदीप ने पिछले 10 मुकाबले में 10 विकेट झटके हैं। चहल के नाम 10 मैच में 19 विकेट है। बोल्ट ने पिछले 8 मैच में 8 विकेट झटके हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जोस बटलर और संजू सैमसन (कप्तान)। बल्लेबाज: शिखर धवन, शशांक सिंह और यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: सैम कर्रन और रियान परागगेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह। PBKS और RR के बीच होने वाला यह मैच 13 अप्रैल को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।