IPL 2024: अगले साल 22 मार्च से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट, मई में फाइनल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होना है। इस बीच खबर यह है कि IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है।
भारत की इस प्रतिष्ठित लीग के लिए लगभग 2 महीने की विंडो मिलती है और रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2024 का फाइनल मुकाबला मई 2024 के आखिर में हो सकता है।
बता दें कि इस पर अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव पर निर्भर करेगा IPL का शेड्यूल
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल भारत में लोकसभा चुनाव होने हैं और इसको ध्यान में रखते हुए मार्च 2024 के आखिरी सप्ताह में लीग के अगले चरण की शुरुआत होने की संभावना है।
गौरतलब हो कि IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च को हुई थी और इसका खिताबी मुकाबला 29 मई को खेला गया था।
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने खिताब पर कब्जा जमाया था।
चुनाव
पहले भी लोकसभा चुनाव के बीच खेला जा चुका है IPL
इससे पहले भी बोर्ड के सामने ऐसी स्थिति आ चुकी है, जिसमें लोकसभा चुनाव के दौरान लीग का आयोजन कराया गया था।
IPL के कार्यकाल के दौरान साल 2009, 2014 और 2019 में आम चुनाव हुए थे। टूर्नामेंट को दूसरे संस्करण के लिए पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिया गया था।
7वें संस्करण के पहले भाग की मेजबानी भारत में की गई थी और शेष मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किए गए थे।